10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपाल में किसानों को दी आय दोगुनी करने की जानकारी

कुरसेला : प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मनीष सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. चौपाल कार्यक्रम पर उपस्थित किसानों से परिचर्चा में कृषि विशेषज्ञों ने खेती में दुगना लाभ पाने पर विस्तार से चर्चा किया. […]

कुरसेला : प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मनीष सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. चौपाल कार्यक्रम पर उपस्थित किसानों से परिचर्चा में कृषि विशेषज्ञों ने खेती में दुगना लाभ पाने पर विस्तार से चर्चा किया.

मशरुम खेती का उपयुक्त समय बताते हुये विशेषज्ञों ने कहा कि इस खेती को करने वाले इच्छुक किसान कृषि विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण की जानकारी से किसान मशरुम खेती को बेहतर तरीके से पैदावार कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है.
कृषि विशेषज्ञों ने मक्का खेती में लगने वाले कीट और उससे बचाव मे कीटनाशी का छिड़काव पर विस्तार से चर्चा किया. तेलहन दलहन कृषि के बेहतर पैदावार के तरीको को बताया. विशेषज्ञों ने कहा कि कृषक सरसों के खेती के बीच मधुमख्खी पालन कर एक साथ दोहरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
बीएओ रामयश मंडल ने खेती पर मिलने वाले अनुदानों पर चर्चा करते हुए आन लाईन आवेदन करने का जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर किसान चौपाल के माध्यम से कृषकों को कम लागत पर खेती के अधिक लाभ प्राप्त करने की जानकारी देना है. जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके.
पंचायत के मुखिया मनीष सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों के हितों में अनेकों योजनायें चला रखी है. कृषक मजदूरों को योजनाओ की जानकारी देकर आय को बढ़ाना है. मुर्गी मतस्य मधुमख्खी पशुपालन पालन सहित विविध लाभकारी योजनाओ को अपना कर स्वरोजगार को प्राप्त किया जा सकता है. चौपाल का उद्देश्य कृषकों को सीधा लाभ पहुंचाना है.
मौके पर सरपंच नीरज कुमार उर्फ विक्रम सिंह, पस सदस्य बासुकी पासवान, उपमुखिया प्रभु दयाल शर्मा, आत्मा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार साह, पूर्व मुखिया संजीव कुमार, बीएओ रामयश मंडल, कृषि समन्वयक रंजन पंडित, शिवेस कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विनय कुमार, किसान सलाहकार मांगन कुमार यादव, विनीत रमन, किसान हीरा यादव, नवीउज्जमा खां, राजेन्द्र मंडल, उदय मंडल आदि उपस्थित थे.
वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की मिली जानकारी : समेली. प्रखंड के छोहार पंचायत के मोहजान गांव में बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं मक्का में लगने वाले बीमारी व बचाव तथा नई तकनीक से खेती करने की जानकारी कृषि समन्वयक संजय कुमार यादव ने विस्तारपूर्वक दी. पूर्व प्रमुख प्रकाश मंडल ने भी कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी.
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी छेदी मंडल, उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, गौतम, किसान सलाहकार गणेश कुमार, सुनील शर्मा, शंभू मंडल, किसान कुसुम लाल मंडल, त्रिवेणी मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, नेपाली महलदार, उदित नारायण मंडल, भिखारी मंडल, पृथ्वी महलदार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें