21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : भाजपा की शिकायत, चुनाव में विदेशी फंड का उपयोग, झामुमो ने लगाया आरोप, राम मंदिर को मुद्दा बना रही भाजपा

रांची : चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची पहुंचे. होटल बीएनआर में उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की, जिसमें सभी ने कई मांगें रखीं. भाजपा ने जहां सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशियों को मतदान से रोकने और एनजीओ की विदेशी […]

रांची : चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची पहुंचे. होटल बीएनआर में उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की, जिसमें सभी ने कई मांगें रखीं.
भाजपा ने जहां सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशियों को मतदान से रोकने और एनजीओ की विदेशी फंडिंग की जांच की मांग रखी, वहीं झामुमो ने भाजपा को राम मंदिर के फैसले को भुनाने से रोकने की मांग उठायी. इधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विभिन्न जिलों के उपायुक्त सरकार के पक्ष में कैंपेन चला रहे हैं.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद में मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी जिलों के डीसी व एसपी समेत राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को झारखंड में भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने का निर्देश दिया.
साथ ही अधिक से अधिक मतदान के लिए जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा, सुशील चंद्रा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार, डीजी इलेक्शन एक्सपेंडिचर दिलीप शर्मा, डीजी कम्युनिकेशन धीरेंद्र ओझा, एडीजी पीआइबी शेफाली बी शरण भी आये हैं.
रांची पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राजनीतिक दलों से अलग-अलग की बात
चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं बांग्लादेशी : भाजपा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश और प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों पाकुड़, राजमहल, महगामा, गोड्डा में बांग्लादेशी काफी संख्या में हैं. वे गलत तरीके से मतदान को प्रभावित कर सकते हैं. उन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया जाये. भाजपा ने कहा कि जिन एनजीओ को विदेशी फंड प्राप्त होता है, उन सभी को नोटिस जारी कर पिछले दो साल के आय-व्यय का ब्योरा लिया जाये. चुनाव में जो पैसे पकड़ाते हैं, उस पर कार्रवाई व अनुसंधान 72 घंटे में पूरा हो. इवीएम की सुरक्षा, बूथों पर प्रकाश आदि की मांग भी रखी गयी.
सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही भाजपा : झामुमो
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि भाजपा के केंद्र व राज्य के मंत्रियों के अलावा स्टार प्रचारक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की स्वीकृति आदेश को अपनी राजनैतिक उपलब्धि बता रहे हैं. भाजपा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म का भी दुरुपयोग कर रही है.
मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 47 पदों पर बहाली के लिए सूचना प्रकाशित की गयी. चुनाव में लोगों को प्रभावित करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर वन अधिकार कानून में किये गये संशोधन को वापस लेने की बात कर रहे हैं. झामुमो हमेशा से ही यह मांग करता आया है. लेकिन चुनाव के समय इसकी घोषणा कर भाजपा राजनीतिक फायदा लेना चाहती है.
डीसी कर रहे सरकार का प्रचार : कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आलोक कुमार दुबे व किशोर शाहदेव ने कहा कि झारखंड के डीसी आइएएस कोड अॉफ कंडक्ट के खिलाफ जाकर सरकार के लिए झारखंड विद मोदी कैंपेन चला रहे हैं. सभी डीसी अपने ट्वीटर हैंडल से ऐसा कर रहे हैं. जिस पर उचित कार्रवाई की जरूरत है. वहीं, जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम का भाजपा द्वारा चुनाव कार्य में उपयोग किये जाने का आरोप भी लगाया गया है.
झाविमो समेत अन्य दलों ने भी की बातचीत
झाविमो की ओर से सुनीता सिंह और तौहिद आलम ने प्रत्याशियों को अपने आरोपों से संबंधित विज्ञापन तीन अखबारों में प्रकाशित कराने की बाध्यता को समाप्त करने की मांग मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखी. वहीं, आजसू पार्टी के महासचिव राजेंद्र महतो ने कहा कि सुरक्षाबलों के कारण भय से लोग वोट देने नहीं आते, उन्हें व्यवहार कुशल बनाया जाये. तृणमूल कांग्रेस के संजय पांडेय ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें