12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष बैठक में नशा निवारण

संतोष उत्सुक वरिष्ठ व्यंग्यकार santoshutsuk@gmail.com नशा निवारण ठीक से नहीं हो रहा था. सरकारी व गैर-सरकारी प्रयासों से जितनी अच्छी खबरें छपवायी जा रही थीं, सब झूठ साबित हो रही थीं, क्योंकि पिछले कुछ दिन से अखबारों ने अनेक चित्र समाचार छापकर साबित करना शुरू कर दिया था कि नशे के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक […]

संतोष उत्सुक

वरिष्ठ व्यंग्यकार

santoshutsuk@gmail.com

नशा निवारण ठीक से नहीं हो रहा था. सरकारी व गैर-सरकारी प्रयासों से जितनी अच्छी खबरें छपवायी जा रही थीं, सब झूठ साबित हो रही थीं, क्योंकि पिछले कुछ दिन से अखबारों ने अनेक चित्र समाचार छापकर साबित करना शुरू कर दिया था कि नशे के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक सौदागर, पुलिस व सरकार से ज्यादा चतुर हैं.

इस परिस्थिति से कुपित होकर मंत्रीजी ने उच्चाधिकारी से कहा कि मेहरबानी करते हुए नशे की हालत वाकई सुधारने के लिए ठीक तरीके से सोचें और कुछ ठोस करके दिखायें.

उन्होंने बैठक में कितनी ही बार, राष्ट्रहित में बोलकर, हाथ हिलाते हुए घोषणा की कि नशा निवारण अभियान को सफल बनाने के लिए हमें एक बार फिर कमर कस कर, विशेष अभियान चलाने की जरूरत है.

नेताजी के हुक्म को जोर-शोर से बजाते हुए उच्चाधिकारी ने अपने मातहत छोटे-बड़े, अच्छे और चोरी-छुपे थोड़ा-बहुत नशा करनेवाले कर्मचारियों की हंगामा बैठक में संजीदगी से कहा कि अब नयी पीढ़ी को नशे से बहुत दूर ले जाने के लिए कई नये कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसके लिए विशेष प्रभात फेरी, योगा के विशेष कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और विशेष खेल गतिविधियों के जरिये अच्छी तरह से जागरूकता फैलायी जायेगी.

उन्होंने समझाया कि नशे से पीड़ित लोगों को विशेष परामर्श शिविर में लाकर चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से नशे से ज्यादा दूर ले जाने की कोशिश की जानी चाहिए.

बैठक में इस बार एक नहीं चार बड़े आकार व ज्यादा आकर्षक बैनर लगाये गये. बैठक के दौरान खान-पान की सामग्री पैककर बांटी गयी, ताकि बैठक में व्यवधान पैदा न हो और उसको बाद में भी खाया जा सके. उन्होंने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों, महिला मंडल, युवक मंडल, व्यापार मंडल, किसान क्लब और गैर-सरकारी संगठनों को इस मुहिम में पूरी तरह से शामिल करने के विशेष निर्देश दिये.

उन्होंने सगर्व घोषणा की कि नशा निवारण के लिए इस बार पहली बार पांच किलोमीटर लंबी विशाल रैली निकाली जायेगी, जिसमें शहर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं, अध्यापक व अन्य लोग योगा की विशेष ड्रेस पहनकर आयेंगे. वे पहले से चार गुना ज्यादा नारे व संदेश लिखित पट्टिकाएं उठाये रहेंगे और नारे लगाते हुए हाथों में रंग-बिरंगे हजारों झंडे हिलाते रहेंगे.

नशा निवारण के प्रेरणा गीत गाती व लोक नृत्य करती हुई संगीत मंडली भी शामिल होगी. जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नये फिल्मी गानों पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शीघ्र नशा निवारण के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जायेगा. नेताजी के कहने पर दो बैंड भी लाये जायेंगे.

रैली से अगले दिन से पूरे एक सप्ताह तक सुबह-शाम मुफ्त योगा कैंप लगाया जायेगा. अगले दिन के अखबार में विशेष अभियान चलाये जाने के बारे में खबर पढ़कर नशे के बड़े, मंझले और छोटे व्यापारी, स्थानीय विक्रेता, ग्राहक, प्रशासन और पुलिस वाले एक बार फिर विशेष संजीदगी से सोचने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें