साठी : थाना क्षेत्र के हिगलहर गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गन्ने की खेत में फेंक दिया गया. मृतका के भाई हिंगलहर निवासी शौकत अली पिता मंजूर बागड़ मियां उर्फ बागड़ मियां ने थाना में एक आवेदन दिया है. अपने आवेदन में शौकत अली ने बताया है कि उसकी बहन समीमा खातून ने अपने ही इच्छा से पूर्वी चंपारण के सुगौली निवासी हारुन अंसारी से एक वर्ष पहले शादी कर ली थी. इस शादी को लेकर मेरे चाचा असगर अंसारी चाची गुलशन खातून दोनों काफी नाराज होकर मेरी बहन और मुझे जान से मारने की धमकी देते रहते थे.
इधर मैं दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता हूं. 16 नवंबर को मुझे सूचना मिली कि मेरी शादीशुदा बहन समीमा खातून घर से गायब है. मैं दिल्ली से अपने घर 18 नवंबर को पहुंचा. तथा अपनी बहन समीमा खातुन की खोजबीन करने लगा तो मंगलवार को हिंगलहर गांव के पश्चिम सरेह में गन्ने के खेत में उसका शव मिला.
उसने आरोप लगाया है कि उसकी बहन समीमा कीहत्या उसके चाचा चाचा असगर अंसारी एवं चाची गुलशन खातून ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया था. थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया की घटना स्थल से लाश को कब्जे में लेकर मंगलवार की रात बेतिया पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
शव को मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की सुक्ष्मता से जांच की जा रही है. मृतका के पति की मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स की भी छानबीन की जाएगी.