साठी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपरसौना में तैनात नियोजित शिक्षक व टोला सेवक की करतूत
प्रधानाध्यापिका ने दोनों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, कहा-आये दिन क्लासरूम में देखते हैं अश्लील वीडियो
बेतिया/लौरिया : साठी थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपरसौना की प्रधानाध्यापिका के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की गई है. प्रधानाध्यापिका ज्योति सेराफिम ओस्ता का आरोप है कि क्लासरूम में बैठकर अश्लील वीडियो देखने से मना करने पर स्कूल में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत बसंत कुशवाहा व टोला सेवक साधू बैठा ने उनके साथ मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दी. जब वह इसे अपने मोबाइल में रिकार्ड करना चाही तो उनका मोबाइल तोड़ दिया गया. मामले में प्रधानाध्यापिका ने दोनों के खिलाफ साठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि मामले में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. मामला आपस में हुए विवाद का बताया जा रहा है. छुट्टी के आवेदन को लेकर प्रधानाध्यापिका व टोला सेवक के बीच बहसबाजी हुई थी. जबकि पूर्व में स्कूल के प्रभारी एचएम रहे बसंत कुशवाहा से एमडीएम को लेकर कोई विवाद बताया जा रहा है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. इधर, बेतिया के परवतिया टोला की रहने वाली प्रधानाध्यापिका ज्योति सेराफिन ओस्ता की ओर से थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक बीते 16 नवंबर को वह स्कूल के कक्षा तीन और चार में निरीक्षण करने गई.
जहां क्लासरूम में बैठकर उपरोक्त दोनों शिक्षक अश्लील वीडियो देखते मिले. जब उन्होंने पढ़ाने के लिए आग्रह किया तो बसंत कुशवाहा उन्हें गाली देने लगे. जब वह इसका वीडियो बनाना चाही तो साधु बैठा ने इन्हें जोरदार थप्पड़ मारा. जिससे इनका मोबाइल गिरकर टूट गया. इनका आरोप है कि इनके साथ बदसलूकी की गई. जिसके बाद इनके पति द्वारा लौरिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि दोनों शिक्षकों द्वारा उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने व परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है.
नाबालिग को भगाने में आरोपी जीजा गिरफ्तार
साठी. थाना क्षेत्र के एक गांव से अपनी साली को लेकर फरार हुए बहनोई को साठी पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से पीड़ित पिता ने अपने ही दामाद पर उनकी छोटी बेटी के अपहरण कर लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.इसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी 2018 में शिकारपुर थाना के नौतनवा गांव के शेख बरकात के पुत्र अली इमाम से किया.
9 सितंबर को उसका दामाद और अपने माता-पिता के साथ इनके घर आया था. इसी बीच वह इनकी 13 साल की बिटिया को लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में अली इमाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.