15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे बोर्ड के आकार में 25% की कटौती, 50 अधिकारियों का जोन में स्थानांतरण

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने रेलवे बोर्ड के आकार में 25 प्रतिशत की कटौती करते हुए निदेशक स्तर और उसके ऊपर के अधिकारियों को जोन में स्थानांतरित कर दिया है जिससे अधिकारियों की संख्या 200 से कम होकर 150 हो गयी है. रेलवे बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए यह कदम लंबे समय से […]

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने रेलवे बोर्ड के आकार में 25 प्रतिशत की कटौती करते हुए निदेशक स्तर और उसके ऊपर के अधिकारियों को जोन में स्थानांतरित कर दिया है जिससे अधिकारियों की संख्या 200 से कम होकर 150 हो गयी है.

रेलवे बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए यह कदम लंबे समय से लंबित था. यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में मिली. सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों में से 50 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश सोमवार को जारी किये गये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह प्रधानमंत्री की कम नौकरशाही की दृष्टि का हिस्सा है. न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन. ये अधिकारी वहां गये हैं जहां उनके कार्य का अधिकतम इस्तेमाल होगा. स्थानांतरित किये गये अधिकारी लगभग सभी रेलवे काडरों से हैं.

इनमें आईआरएसई और आईआरटीएस से 10-10, आईआरएएस से सात, आईआरएसएमई से छह, आईआरएसईई और आईआरएसएसई से पांच-पांच, आईआरएसएस और आईआरपीएस से तीन-तीन और आरपीएफ से एक शामिल हैं. योजना पर सबसे पहले विचार वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा किया गया था जिसने रेलवे के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय को सही आकार देने की सिफारिश की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें