12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में भर्ती पोते को देख कर घर लौट रहे दादा की सड़क दुर्घटना में मौत

कुढ़नी : एनएच -77 अन्तर्गत कुढ़नी थाना के चंद्रहट्टी स्थित अकराहा पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है. मृतक की पहचान कुढ़नी थाना के नूनफर टोला पदमौल निवासी नरेश महतो (50) के रूप […]

कुढ़नी : एनएच -77 अन्तर्गत कुढ़नी थाना के चंद्रहट्टी स्थित अकराहा पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है. मृतक की पहचान कुढ़नी थाना के नूनफर टोला पदमौल निवासी नरेश महतो (50) के रूप में हुई जबकि जख्मी मो. अल्लाउद्दीन भी इसी गांव का निवासी है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक नरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया जबकि जख्मी को इलाज के लिये भेजा. बताया जाता है कि नरेश का पोता हाजीपुर के अस्पताल में इलाजरत हैं. पोता को देखने के लिये नरेश अपने ग्रामीण अल्लाउद्दीन के साथ रविवार की सुबह हाजीपुर गया था.
वहां से दोनों बस पकड़ घर के लिये लौट रहे थे. बस बलिया चौक पर रुकने के बजाय चंद्रहट्टी चला गयी. दोनों चंद्रहट्टी में बस से उतरकर सड़क पार करने लगे. इसी बीच हाजीपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मार भाग निकला. ठोकर लगने से नरेश की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना के करीब बारह घंटे बाद मृतक की पहचान हुई तबतक शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा रहा.
इसकी सूचना मिलते ही पत्नी आशा देवी के साथ परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि रामनंदन प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी. इधर, बीडीओ संजीव कुमार पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार दिया. सीओ रम्भू ठाकुर ने आपदा के तहत मिलनेवाले मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें