21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने में ही धंस गया जयंती पुल का संपर्क पथ

करौं : प्रखंड के सांसद आदर्श पंचायत डिंडाकोली अंतर्गत मांझतर घाट में जयंती नदी पर बना उच्चस्तरीय पुल का संपर्क पथ तीन महीने में ही धंस गया. इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है. संपर्क पथ ध्वस्त हो जाने से लोग इस रास्ते से जाने में कतराते है. छोटी-सी चूक होने पर लोग 20-25 […]

करौं : प्रखंड के सांसद आदर्श पंचायत डिंडाकोली अंतर्गत मांझतर घाट में जयंती नदी पर बना उच्चस्तरीय पुल का संपर्क पथ तीन महीने में ही धंस गया. इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है. संपर्क पथ ध्वस्त हो जाने से लोग इस रास्ते से जाने में कतराते है. छोटी-सी चूक होने पर लोग 20-25 फुट गहराई में गिर सकते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 4.30 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण विगत पांच माह पूर्व हुआ है. इसके बाद संपर्क पथ बना कर आवागमन के लिए पुल के रास्ते को खोल दिया गया.
पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से संपर्क पथ धंस गया. इसके बाद विभाग द्वारा टेंडर निकाल कर संपर्क पथ अच्छी तरह से बनाने व बोल्डर, पिचिंग का कार्य संबंधित संवेदक को दिया गया था. लेकिन संवेदक द्वारा कार्य में लीपापोती कर कुछ जगहों पर पत्थर बिछा कर वैसे ही छोड़ दिया.
ग्रामीण बसंत यादव, झमकु महतो, सुरेश रवानी, विजय रवानी, निवास कुमार, नीतीश कुमार आदि ने बताया कि पुल के रास्ते से जाने के लिए लोगों को जान को जोखिम में डालकर जाना पडता है. संपर्क पथ धंस जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उक्त पुल से तैलियाडीह, लक्षणाडीह, मांझीडीह, आसनसोल, गौरा, बनडबरा, भैरव व मंझलाडीह समेत अन्य गांव के ग्रामीण आवागमन करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें