15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर : 500 नजराना नहीं देने पर पुलिस ने वैनचालक को लात-घूंसों से पीटा

रामगढ़ (कैमूर) : रविवार को रामगढ़-देवलियां पथ पर सहुका के समीप रामगढ़ थाने की पुलिस ने किराना का सामान लेकर आ रहे एक पिकअपचालक को 500 रुपये नजराना नहीं देने पर सरेआम राइफल के बट, डंडे व लात-घूसों से पीट कर अधमरा कर दिया. चालक यूपी के चंदौली जिले के चकियां थाने के सिकंदरपुर गांव […]

रामगढ़ (कैमूर) : रविवार को रामगढ़-देवलियां पथ पर सहुका के समीप रामगढ़ थाने की पुलिस ने किराना का सामान लेकर आ रहे एक पिकअपचालक को 500 रुपये नजराना नहीं देने पर सरेआम राइफल के बट, डंडे व लात-घूसों से पीट कर अधमरा कर दिया.

चालक यूपी के चंदौली जिले के चकियां थाने के सिकंदरपुर गांव निवासी स्वर्गीय जब्बार महरुम का पुत्र अफरोज हाशमी सौरभ ट्रांसपोर्ट का किराना सामान लोड कर दुर्गावती से देवहलियां होकर रामगढ़ व नुंआव की दुकानों पर पहुंचाने जा रहा था. इधर, पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने पर आसपास में मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो ग्रामीणों को जुटते देख पुलिस जीप लेकर देवलियां की तरफ फरार हो गयी. वहीं, घटना से आक्रोशित सहुका के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

अफरोज हाशिमी ने बताया कि गश्ती पर निकली रामगढ़ की पुलिस ने वाहन रोकने का संकेत दिया. वाहन चालक गाड़ी को खड़ा कर जब पुलिस वालों के पास पहुंचा और अपनी गाड़ी के कागजात व सामान की बिल्टी दिखाने की कोशिश की, तो पुलिस गाड़ी के चालक ने कहा कि हमें कागजात नहीं देखना है, 500 रुपये चाहिए.

जब 500 रुपये देने से इन्कार करते हुए गाड़ी मालिक से पुलिसवालों की बात कराने की बात कही, तो पुलिसकर्मी शर्ट की ऊपर वाली जेब में रखे पांच हजार रुपये निकाल लिया और मोबाइल फोन भी छीन लिया. इस दौरान पुलिस ने चालक को बीच सड़क पर ही राइफल की बट, डंडा व लात-घूसा से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को इतना बुरी तरह से पीटा कि वह उठ पाने में असमर्थ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें