गिरिडीह : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि राज्य का भविष्य भाजपा में ही छुपा हुआ है. भाजपा ही राज्य को संवार रही है. झारखंड में भाजपा को मैने सींचा है और यह मेरी खतियानी पार्टी है. घर में कुछ कमियां हो जायें तो घर छोड़कर भागा नहीं जाता, बल्कि उसे संवारा जाता है.
भारतीय जनता पार्टी राज्य का भविष्य है, जिसके साथ हम खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं. झारखंड को बचाने के लिए पार्टी को जितना मजबूत करना है उसे करेंगे. कहीं कुछ कमियां होती हैं तो उसे ठीक किया जाएगा. कहा कि भाजपा में ही रहेंगे. पार्टी के हाइकमान से लगातार वार्ता है और आगे जो भी करेंगे वह पार्टी के साथ बैठकर तय किया जाएगा. तत्काल वह विधानसभा का कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. बता दें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर डॉ राय को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ी थी. इसके बाद डॉ राय ने यह बयान जारी किया है.