13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनावः सरयू राय ने कहा- मेरे नाम पर विचार न करे भाजपा नेतृत्व, जेएमएम और कांग्रेस रख रही नजर

जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी से सरयू ने लिया पर्चा जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने अपनी सीटिंग सीट के साथ ही, जमशेदपुर पूर्वी से भी पर्चा खरीदा है. इस सीट से भी चुनाव लड़ने से उन्होंने इंकार नहीं किया है, लेकिन चुनाव लड़ने पर घोषणा रविवार को करेंगे.उल्लेखनीय […]

  • जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी से सरयू ने लिया पर्चा
जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने अपनी सीटिंग सीट के साथ ही, जमशेदपुर पूर्वी से भी पर्चा खरीदा है. इस सीट से भी चुनाव लड़ने से उन्होंने इंकार नहीं किया है, लेकिन चुनाव लड़ने पर घोषणा रविवार को करेंगे.उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद भाजपा के प्रत्याशी हैं. बिष्टुपुर स्थित आवास पर शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया. बिना मांगे एमएलसी, विधायक अौर मंत्री बनाया. पिछले कुछ दिनों से परिस्थिति बदली दिखी. ऐसा लग रहा था जैसे वे कटोरा लेकर खड़े हैं.
मंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी से कहा है कि टिकट होल्ड मत करें, जिसे देना है, उसकी घोषणा कर दें. आज पार्टी की चौथी सूची जारी हुई, तो उसमें भी नाम नहीं था. पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ना ही उनकी प्राथमिकता नहीं है. इसलिए शीर्ष नेतृत्व को बता दिया कि उनके नाम पर विचार नहीं करें. इसके लिए जो योग्य लगते हैं, उन्हें टिकट दे दिया जाये. उन्होंने नेतृत्व को बता दिया है कि अपने अनुसार वे आगे का रास्ता तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि टिकट की प्रतीक्षा में इतने दिनों तक इंतजार किया. लेकिन उन्हें लगा कि अपने स्वभाव के विपरीत काम कर रहे हैं. अब पार्टी को ही तय करना है. रविवार की सुबह वे अपने कार्यकर्ताअों के साथ बैठक करेंगे अौर सुझाव लेंगे. उसके बाद चुनाव लड़ने के संबंध में घोषणा करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके मन में कोई दुविधा नहीं है. जो भी निर्णय लेंगे, वह कार्यकर्ताअों के सुझाव पर लेंगे. वे दिल्ली गये थे, तो पार्टी के नेता टिकट होल्ड करने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाये. जमशेदपुर पूर्वी अौर पश्चिम से पर्चा खरीदने के संबंध में कहा कि चौथी सूची जारी नहीं हुई थी अौर उन्हें लगा था कि पार्टी उनके नाम पर विचार करेगी, इसलिए दोनों विधानसभा सीट से पर्चा खरीदा.
सरयू राय के कदम पर झामुमो व कांग्रेस की नजर
हमें सरयू के अगले कदम का इंतजार : हेमंत
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि उन्हें सरयू राय के अगले कदम का इंतजार है. हम नहीं
कह सकते कि उनका अगला कदम क्या होगा. उनका कदम स्पष्ट हो जाये, तो हम मामले में आगे बढ़ेंगे.
भाजपा सरयू को अपमानित कर रही : इरफान
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने कहा है कि सरयू राय जैसे ईमानदार व सम्मानित नेता को भाजपा अपमानित कर रही है. वह यदि पार्टी छोड़कर कांग्रेस की मदद मांगेंगे, तो पार्टी नेतृत्व गंभीरता से विचार करेगा.
कांग्रेस से बात कर लेंगे उचित निर्णय : सुप्रियो
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के कारण सरयू राय को िटकट नहीं िदया जा रहा है. अगर वह सीएम के खिलाफ लड़ेंगे, तो कांग्रेस व झामुमो िवचार कर जनभावना के अनुरूप निर्णय लेंगे.
रांची. सरयू राय के कदम पर विपक्षी दलों की नजर है. श्री राय के टिकट की घोषणा अब तक भाजपा द्वारा नहीं की गयी है. जमशेदपुर पश्चिमी सीट को अभी भी होल्ड पर रखा गया है, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 18 नवंबर तक ही है. इधर कयास लगाया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने की स्थिति में श्री राय मुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े हो सकते हैं. सरयू राय के कदम का इंतजार विपक्षी दल भी कर रहे हैं.
आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव लड़ने की करेंगे घोषणा
श्री राय ने शनिवार को जमशेदपुर में मीडिया के समक्ष झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की तारीफ भी की. राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चा है कि यदि सरयू राय निर्दलीय लड़ते हैं, तो विपक्ष उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं देगा. उन्हें जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री के खिलाफ साझा उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा चल रही है. हालांकि इस बात पर स्पष्ट रूप से विपक्ष के नेता कुछ कहने से बच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें