23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : 19 से शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

मधुबनी : जिला में 5 चरणों में 289 पैक्सों के होने वाले चुनाव को सफलता पूर्वक संचालन के लिए गठित प्रशिक्षण कोषाग द्वारा प्रशिक्षण का कार्य 19 नवंबर से शुरू होगा. इसके लिए प्रशिक्षण सूची जारी कर दिया गया है. जिस क्रम में 19 नवंबर को 41 मास्टर ट्रेनर को नोडल पदाधिकारी द्वारा वाटसन मध्य […]

मधुबनी : जिला में 5 चरणों में 289 पैक्सों के होने वाले चुनाव को सफलता पूर्वक संचालन के लिए गठित प्रशिक्षण कोषाग द्वारा प्रशिक्षण का कार्य 19 नवंबर से शुरू होगा. इसके लिए प्रशिक्षण सूची जारी कर दिया गया है. जिस क्रम में 19 नवंबर को 41 मास्टर ट्रेनर को नोडल पदाधिकारी द्वारा वाटसन मध्य विद्यालय के रूम संख्या 1 में 11 से 1 बजे तक बैलेट बाक्स, बैलेट पेपर, निर्वाचन प्रक्रिया सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

जिसके मास्टर ट्रेनर व आरपी द्वारा 20 नवंबर से 24 नवंबर तक 3 हजार 600 मतदान कर्मियों को दो- दो पाली में वाटसन मध्य विद्यालय में बैलेट बाक्स, बैलेट पेपर सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं 25 नवंबर को प्रथम पाली में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

दूसरे चरण में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक दोनों पालियों में 3 हजार 600 मतदान कर्मियों तथा 6 दिसंबर को प्रथम पाली में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 400 व द्वितीय पाली में 4 सौ मतगणना कर्मियों को मास्टर ट्रेनर व आरपी द्वारा वाटसन मध्य विद्यालय के एम नंबर 1 से 10 में प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया है. मास्टर ट्रेनर व आरपी के लिए जिला के विभिन्न विद्यालयों के 29 शिक्षकों को शामिल किया गया है.

इनकी हुई प्रतिनियुक्ति : पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव में भाग लेने वाले मतदान कर्मियों 4 हजार 4 सौ को प्रशिक्षण के लिए 41 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें मो. नुरूल एम नूरी, सतीश कुमार सिंह, मो. साबिर हुसैन,शिवली निमानी, फैयाज अहमद, गजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, राघेंव्रद प्रसाद सिंह, राजीव कुमार झा मगन, बद्री नारायण चौधरी, निर्भय कांत ठाकुर, एजाज अहमद, गुन्नाज खातून, राकेश कुमार ठाकुर, रामजीवन ठाकुर, ब्रजेश कुमार प्रसाद, राजेश कुमार रंजन, लक्ष्मी चौधरी, प्रेमनाथ ठाकुर, अशोक कुमार चौधरी, शंभू नथ ठाकुर, जाकिर हुसैन, राकेश कुमार, मनोज कुमार, नंद किशोर झा, शैलेंद्र कुमार घोष, पवन कुमार, प्रभाष कुमार झा, निशा परवीन,भगवती चरण झा, शंकर प्रसाद सिंह, तरूण कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार मल्लिक, श्वेता सुमन, प्रेम नारायण प्रभाकर, नीतू कुमारी, कुमारी मोनिका, आत्मा हुसैन, अरविंद कुमार, विनोद कुमार पाठक, सतीश कुमार मिश्र आदि सहायक शिक्षक शामिल है.

इससे पूर्व उपविकास आयुक्त नोडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सभी अनुमंल पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 5 नवंबर मुजफ्फरपुर समाहरणालय के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था. अब इन पदाधिकारियों द्वारा 19 नवंबर को सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसके बाद मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान कार्य के संसाधन सभी मतदान कर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें