हैदरनगर, पलामू : प्रखंड के उतरी चचेरिया व सलेमपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को हैदरनगर प्रखंड के बीडीओ को ज्ञापन देकर गांव में अवैध शराब व गांजा की बिक्री से होने वाली परेशान से अवगत कराया है. दो दर्जन से अधिक ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन भी किया. बीडीओ को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उनके गांव उतरी चचेरिया व सलेमपुर में अवैध शराब व गांजा की बिक्री बेरोक-टोक की जा रही है.
उन्होंने कहा है कि वह पुलिस पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास शिकायत कर थक चुके हैं. अबतक किसी स्तर से कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा है कि गांव में शराब व गांजा की बिक्री से गांव का माहौल अराजक हो गया है. आधी रात तक शराबियों व गंजेड़ियों का अड्डा रहता है. गांव में परिवार का रहना मुश्किल हो गया है.
उन्होंने कहा है कि उनकी बात कहीं नहीं सुनी जा रही है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गयी, तो वह अपना बहुमूल्य वोट किसी प्रत्याशी को नहीं देने का निर्णय ले चुके हैं. उन्होंने कहा है कि जब उन्हें खुद ही सब काम करना है तो वह किसी को प्रतिनिधि किस बात के लिए चुने?
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में सत्येंद्र पासवान, प्रेमचंद पासवान, विमल कुमार, सुनील कुमार, मीरा देवी, अभय कुमार, मुकेश कुमार, प्रियंका देवी, संगीता देवी, राजेंद्र पाल समेत पच्चास ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.