Advertisement
रांची : डीआरएम ने हटिया-ओरगा सेक्शन का निरीक्षण किया
रांची : डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने शुक्रवार को हटिया-ओरगा सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग (चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है) निरीक्षण किया. उन्होंने बालसिरिंग स्टेशन, कॉलोनी, टाटी व कनरवां स्टेशन के बीच स्थित पुल संख्या 574, बानो में साउथ केबिन, इंजीनियरिंग गैंग नंबर 17, बानो स्थित रेलवे […]
रांची : डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने शुक्रवार को हटिया-ओरगा सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग (चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है) निरीक्षण किया.
उन्होंने बालसिरिंग स्टेशन, कॉलोनी, टाटी व कनरवां स्टेशन के बीच स्थित पुल संख्या 574, बानो में साउथ केबिन, इंजीनियरिंग गैंग नंबर 17, बानो स्थित रेलवे कॉलोनी, बानो व महाबुआंग के बीच स्थित कर्व, पकरा और पोकला के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 36, पोकला बकसपुर के बीच स्थित पुल संख्या 489, गोविंदपुर रोड स्टेशन पर स्थित गेट संख्या 24, गोविंदपुर रोड स्टेशन तथा कॉलोनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें जहां-जहां त्रुटियां नजर आयी, उसे यथाशीघ्र ठीक करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया.
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी चैतन्य, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महेश्वर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह सीपीआरओ नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता एआर दास, कुलदीप कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement