15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे सूबे में यात्रा शुरू करेंगे नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेंगे. नीतीश कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को राज्य में ‘जल जीवन हरियाली’ योजना प्रारंभ की थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैंने न्याय […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेंगे. नीतीश कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को राज्य में ‘जल जीवन हरियाली’ योजना प्रारंभ की थी.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैंने न्याय यात्रा की थी, अब मैं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जल-जीवन-हरियाली यात्रा करूंगा, ताकि आनेवाली पीढ़ियों को साफ हवा और पीने का पानी मिल सके.” पूर्णिया जिले के रुपौली ब्लॉक के टीकापट्टी में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही और 385 करोड़ रुपये की 473 योजनाओं का शिलान्यास किया. कुमार ने कहा कि सरकार ने 13 जुलाई, 2019 को विधानसभा के दोनों सदनों की बैठक बुलायी थी, जिसमें सर्वसम्मति से जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए निर्णय लिया गया था. राज्य सरकार अगले तीन साल में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये खर्च करके जलवायु परिवर्तन के चलते उत्पन्न स्थिति को सुधारने का काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें