जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में प्रशासनिक लापरवाही और कुप्रबंध का एक और उदाहरण शुक्रवार को दिखा. अस्पताल परिसर में शीतगृह में पास एक शव घंटों पड़ा रहा. उसे शीतगृह में रखने वाला कोई नहीं था. सर्जरी विभाग में एक मरीज की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. वार्ड ब्वॉय नहीं रहने के कारण पहले तो एक घंटे तक शव वार्ड में ही पड़ा रहा.
अस्पताल के सफाईकर्मी शव को चादर में लपेटकर शीतगृह में रखने के लिए आये. शवगृह में कोई कर्मचारी तैनात नहीं होने से शव को बाहर ही छोड़ दिया. बाद में पता चला कि मर्चरी ड्यूटी करने वाले दोनों कर्मचारी छुट्टी पर हैं. इसकी सूचना प्रबंधन को दी गयी, पर मर्चरी की चाबी नहीं मिलने के कारण शाम चार बजे तक शव वहीं पड़ा रहा.