रामगढ़ : हथियार के साथ छह अपराधियों को पकड़ने में रामगढ़ पुलिस ने सफलता पायी है. उक्त जानकारी रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार ने रामगढ़ थाना में दी. बताया गया कि गुरुवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी रामगढ़ -बरकाकाना मार्ग पर हरहरी नाला के निकट किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर एसपी प्रभात कुमार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने छापामारी कर छह अपराधियों को पकड़ लिया.
पकड़े गये अपराधियों में गोशाला रामगढ़ निवासी मुकेश महतो, हेसला पतरातू निवासी दीपक करमाली, जयनगर पतरातू निवासी राजा अंसारी, दुर्गी बस्ती बरकाकाना निवासी लालू अंसारी, गोल पार रामगढ़ निवासी नाजिर अंसारी तथा उरीमारी निवासी अजय प्रजापति शामिल है. इन अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो पिस्टल, एक कट्टा व 21 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
विपिन कुमार ने बताया कि छह अपराधी पूर्व से विभिन्न कांडों में शामिल रहे हैं. इन पर मुकदमे भी दर्ज हैं. एसपी श्री कुमार ने कहा कि इन युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है. इन युवकों के किसी भी गिरोह व नक्सली संगठन से संलिप्तता की बात सामने नहीं आयी है. इनमें कई पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. यह लोग गिरोह बना कर छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देते थे.