#MeToo कैंपेन के तहत कई सेलेब्स पर आरोप लगे जिसमें अनु मलिक का नाम भी शामिल था. सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने उनपर यौन शोषण के आरोप लगाये थे. नेहा भसीन ने भी सोना का समर्थन किया था. इसके चलते अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ सीजन 10 को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. हालांकि सीजन 11 में उन्होंने एक बार फिर जज के तौर पर वापसी की है. लेकिन लगातार उनपर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच अनु मलिक ने एक ओपन लेटर लिखकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
अनु मलिक ने ट्विटर पर लेटर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा,’ एक साल हो गया है, मुझ पर ऐसे आरोप लगाये गये हैं जो मैंने किये ही नहीं. मैं चुप रहा क्योंकि अपनेआप सच्चाई के सामने आने का इंतजार कर रहा था. लेकिन मुझे समझ आया कि मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा रहा है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाये गये, जिसने ने सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा को प्रभावित किया, बल्कि मुझे और मेरे परिवार को मानसिक तौर पर परेशान किया. इसने मेरे करियर को कलंकित किया है. मैं खुद को असहाय महसूस कर रहा हूं. मुझे घुटन हो रही है. यह शर्मनाक है कि इस उम्र में, मेरे जीवन में मुझे सबसे अपमानजनक शब्दों और डरावनी घटनाओं के साथ जोड़ा गया.’
— Anu Malik (@The_AnuMalik) November 14, 2019
अनु मलिक ने लिखा,’ इसके बारे में पहले क्यों नहीं कहा गया ? यह बातें तब सामने आई जब मैंने टीवी इंडस्ट्री में वापसी की, जो वर्तमान में मेरी आजीविका का एकमात्र स्रोत है ?’
उन्होंने लिखा,’ मैं दो बेटियों का पिता हूं और ऐसा कुछ भी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. सोशल मीडिया पर लड़ाई को खत्म नहीं किया जा सकता है और आखिर में जीत किसी की नहीं होती है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो मेरे पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा.’
उन्होंने आगे लिखा,’ मैं अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद करना चाहता हूं जो बुरे समय में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े रहे. मुझे नहीं पता मुझे और मेरे परिवार को कितनी बदनामी झेलनी पड़ सकती है.’