बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग व मारपीट हुई. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऐसे में कई लोगों ने अपने घरों में छिपकर जान बचायी. यह घटना गुरंवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे घटी. घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है.
Advertisement
भू-विवाद में मारपीट व फायरिंग, नौ जख्मी
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग व मारपीट हुई. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऐसे में कई लोगों ने अपने घरों में छिपकर जान बचायी. यह घटना गुरंवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे घटी. […]
इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों गुटों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
मारपीट में ये लोग जख्मी : मारपीट के दौरान जख्मी लोगों में एक गुट के 40 वर्षीय सूर्य भूषण प्रसाद, 23 वर्षीया बबीता कुमारी, 46 वर्षीया जयचंद यादव, 35 वर्षीया सविता देवी, 26 वर्षीय जगमोहन यादव एवं 40 वर्षीय रणवीर यादव हैं. दूसरे गुट से जख्मी लोगों में 32 वर्षीय संजय कुमार, 64 वर्षीय दिनेश कुमार एवं 34 वर्षीय गुड्डू शर्मा हैं. सभी जख्मी मेहनौर गांव के निवासी हैं. परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
16 डिसमिल जमीन के लिए हुआ विवाद : मेहनौर गांव में 16 डिसमिल जमीन है. यह जमीन 50 वर्ष से एक व्यक्ति के कब्जे में है. इसी जमीन के लिए दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों गुट लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से एक-दूसरे के घरों पर हमला कर दिया. इस दौरान एक गुट की स्नेहलता व दीप्ति लता के सोने की चेन व मंगल सूत्र छीनने का आरोप दूसरे गुट पर लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement