22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 207 लोगों के मधुमेह की जांच की गयी

साहेबपुरकमाल : मधुमेह सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में गुरुवार को मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 75 से अधिक लोगों की मधुमेह की जांच की गयी . जबकि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 132 […]

साहेबपुरकमाल : मधुमेह सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में गुरुवार को मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 75 से अधिक लोगों की मधुमेह की जांच की गयी .

जबकि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 132 लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार मधुमेह रोगियों की पहचान कर उसे दवा उपलब्ध कराने के साथ उचित परामर्श देने के लिए दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर एक सप्ताह तक मधुमेह जांच विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ मीनुमाया के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 75 से अधिक लोगों की जांच की गयी . जबकि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में 132 लोगों की जांच की गयी जिसमें 50 लोगों को मधुमेह रोगी के रूप में पहचान किया गया.
इस पर डॉक्टर ने लोगों को अधिक से अधिक फिजिकल कार्य करने, साइकिल चलाने और खान पान पर ध्यान देने के साथ मधुमेह की नियमित जांच कराने की सलाह दी. डॉक्टर ने कहा कि मधुमेह धीमा जहर है. मधुमेह रोगियों को किडनी, लिवर और हर्ट संबंधी बीमारी होने का खतरा बना रहता है. इसलिए समय रहते इसका इलाज कराने के साथ साथ खान पान में परहेज जरूरी है.
मधुमेह रोगियों की जांच के लिए लगा शिविर :नावकोठी. पीएचसी नावकोठी में मधुमेह रोगियों की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि लोगों के अनियंत्रित खान पान एवं व्यस्तता के कारण मधुमेह रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
इसके लिए पीएचसी नावकोठी में एक सप्ताह के लिए रोगियों की जांच करने और आवश्यक दवा देने का प्रबंध किया गया है. प्रथम दिन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये 20 रोगियों की जांच की गयी.
इस अवसर पर डॉ भारती भूषण, स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, बीसीएम सुशील कुमार, एलटी सुधीर पाठक, केयर के आशीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें