प्रभात खबर में एक खबर पढ़ी कि देवघर में निगम हर वार्ड में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग करा रहा है. हालांकि फॉगिंग भी नाम मात्र के लिए हो रही है लगता है.
अगर मोहल्ले में कोई बड़े-बड़े और रसूख वालों का घर हो, तो उस जगह फॉगिंग वाली गाड़ी जाकर अच्छे से फॉगिंग करती है और अन्य जगह गाड़ी इतनी तेजी से आगे निकल जाती है कि फॉगिंग करना या न करना दोनों बराबर होता है. शायद निगम को यह लगता है कि मच्छर केवल बड़े लोगों के घरों के लोगों का ही खून चूसते हैं. आम आदमी का खून सरकारी तंत्र इतना चूस चुका है कि मच्छर भी उनके यहां नहीं जाते.
सुमन भारद्वाज, देवघर