19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स सदस्य बनाने में नियमों की अनदेखी का आरोप

हाजीपुर : जिले के राजापाकर प्रखंड की भलुई पंचायत पैक्स में सह सदस्य बनाने में अनियमितता बरतने का प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाया गया है. न्यायालय के आदेश के अनुरूप पैक्स में सदस्य और सह सदस्य बनाने के लिए कट ऑफ डेट के अंदर सारी प्रकिया पूरी की जानी थी. बताया गया है कि […]

हाजीपुर : जिले के राजापाकर प्रखंड की भलुई पंचायत पैक्स में सह सदस्य बनाने में अनियमितता बरतने का प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाया गया है.
न्यायालय के आदेश के अनुरूप पैक्स में सदस्य और सह सदस्य बनाने के लिए कट ऑफ डेट के अंदर सारी प्रकिया पूरी की जानी थी. बताया गया है कि कट ऑफ डेट की अंतिम तिथि बीते 16 अक्टूबर तक थी, जबकि उक्त पैक्स में सह सदस्यता की राशि 18 और 21 अक्टूबर की तिथि में बीडीओ द्वारा जमा करायी गयी है.
इसकी शिकायत बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकारी में की गयी, जिसके आलोक में प्राधिकार की संयुक्त सचिव रंजना कुमारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र भेज कर मामले की जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है. संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्राधिकार द्वारा गत नौ अक्टूबर को जारी किये गये निर्देश का पालन सुनिश्चित किया जाये.
पैक्स गोदाम की दीवार तोड़ने की शिकायत
लालगंज. प्रखंड क्षेत्र की सररिया पंचायत के जफराबाद गांव के बृंदावन टोला स्थित पैक्स गोदाम के पीछे की व एक रूम की दीवार तोड़ने की शिकायत डीसीओ से की गयी है. पैक्स अध्यक्ष सुधांशु अभिलाषा ने जफराबाद गांव टोला बृंदावन निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पिता रामेश्वर सिंह तथा उनके पुत्रों अमित रंजन उर्फ बुतरू व मधुरंजन उर्फ पुतुल को आरोपित किया है.
आवेदन में कहा गया है कि पैक्स गोदाम को पैक्स चुनाव के लिए बूथ बनाया गया है. इसके बाद दीवार तोड़ना बड़ा अपराध है. उन्होंने डीसीओ से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, डीडीसी, हाजीपुर सदर एसडीओ, लालगंज बीडीओ व थानाध्यक्ष को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें