11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव 2019 : 11 सीटिंग एमएलए का कटा टिकट, दूसरी सूची में गंगोत्री कुजूर को नहीं मिला टिकट, सरयू होल्ड पर

भाजपा : रघुवर दास समेत नौ सीटिंग विधायक फिर बनाया प्रत्याशी रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश ने भाजपा ने अब तक 68 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वहीं हुसैनाबाद सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन की घोषणा की है. अभी 12 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है. […]

भाजपा : रघुवर दास समेत नौ सीटिंग विधायक फिर बनाया प्रत्याशी
रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश ने भाजपा ने अब तक 68 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वहीं हुसैनाबाद सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन की घोषणा की है. अभी 12 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है. मंत्री सरयू राय के जमशेदपुर पश्चिमी सीट को भी होल्ड पर रखा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कैबिनेट में शामिल नौ मंत्रियों को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं 11 सीटिंग विधायकों का टिकट काटा गया है.
सीटिंग विधायक जिनका टिकट कटा
शिवशंकर उरांव, जेपी भोक्ता, राधाकृष्ण किशोर, हरिकृष्ण सिंह, गणेश गंझू, विमला प्रधान, ताला मरांडी, फूलचंद मंडल, संजीव सिंह, लक्ष्मण टुडू व गंगोत्री कुजूर.
17 नये प्रत्याशी को उतारा
भाजपा ने इस बार 17 नये प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे. इनमें मिशिर कुजूर, जनार्दन पासवान, पुष्पा देवी, रघुपाल सिंह, किशुन दास, सदानंद बेसरा, सूर्य हांसदा, इंद्रजीत महतो,रागिनी सिंह, लखन मार्डी, सुखदेव भगत, देव कुमार धान, जवाहर बानरा, भूषण पथ पिंगला, सुजान मुंडा, गजाधर सिंह, अर्पणा सेन गुप्ता शामिल हैं.
सरयू राय होल्ड पर
17 नये प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
68 सीटों पर अब तक की प्रत्याशियों की घोषणा
12 सीटों पर प्रत्याशियों की नहीं की गयी घोषणा
11 सीटिंग विधायकों का टिकट कटा इस बार
दूसरी सूची : गंगोत्री कुजूर को नहीं मिला टिकट
रांची : भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. इसमें 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है. 15 सीटों में से सात सीटों मांडर, खूंटी, बरकट्ठा, गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी व सिसई पर भाजपा के विधायक हैं.
इनमें से छह विधायकों का टिकट बरकरार रखा है, जबकि एक मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर का टिकट काटा गया. गंगोत्री कुजूर की सीट पर हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए देव कुमार धान को प्रत्याशी बनाया गया है. धान मांडर से लगातार कांग्रेस की टिकट पर लड़ते रहे हैं. वह वहां से विधायक भी रहे हैं. अर्जुन मुंडा खरसावां सीट से चुनाव लड़ते थे. सांसद बनने के बाद इस बार खरसावां के लिए जवाहर बानरा को टिकट दिया गया. इस बार गणेश मिश्रा का टिकट काट कर निरसा से अपर्णा सेन गुप्ता को दिया गया है.
इनका बरकरार रहा टिकट
दूसरी सूची में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा (खूंटी), मंत्री अमर कुमार बाउरी (चंदनक्यारी), स्पीकर दिनेश उरांव (सिसई), जानकी यादव (बरकट्ठा), बिरंची नारायण (बोकारो), जेपी वर्मा (गांडेय) शामिल हैं. इन छह विधायकों का टिकट बरकरार रखा गया. पिछली बार अमर कुमार बाउरी जेवीएम की टिकट से चंदनकियारी से जीते थे, लेकिन वह भाजपा में शामिल हो गये थे.
दो रिटायर्ड अफसरों का भी टिकट रखा बरकरार
सेवानिवृत आइएएस अफसर जेबी तुबिद और रिटायर्ड आइपीएस लक्ष्मण प्रसाद सिंह पिछली बार भी क्रमश: चाईबासा व धनवार से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. दोनों अफसरों को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार फिर भाजपा ने इन दोनों का टिकट बरकरार रखा है. उनके साथ ही सरायकेला सीट से पिछले बार के उम्मीदवार गणेश महली को इस बार भी टिकट दिया गया है.
यहां प्रत्याशी बदले गये
मांडर : पिछली बार गंगोत्री कुजूर चुनाव लड़ी और जीती थी. इस बार देवकुमार धान को टिकट दिया गया है.
खरसावां : अर्जुन मुंडा लड़ते रहे हैं. पिछली बार यहीं से हारे थे. अब वह सांसद बने गये. ऐसे में इस सीट पर जवाहर बानरा को टिकट मिला है.
मझगांव : 2014 के चुनाव में बड़कुवंर गगराई को टिकट मिला था. इस बार भूषण पथ पिंगला को टिकट दिया है.
कोलेबिरा : यहां से पिछले चुनाव में मनोज नगेशिया उम्मीदवार थे. इस बार सुजान मुंडा को प्रत्याशी बनाया गया है.
पोड़ैयाहाट : देवेंद्र सिंह को 2014 में टिकट दिया गया था. इस बार गजाधर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
निरसा : 2014 में इस सीट से चर्चित चेहरे के रूप में गणेश मिश्रा ने चुनाव लड़ा था. इस बार उनकी जगह अपर्णा सेन गुप्ता को टिकट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें