पटना : राजधानी में चेन व मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए बदमाश उधार की बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचर व मंदिरी निवासी रवि कुमार पकड़ा गया. उसके पास से एक पल्सर 220 बाइक बरामद की गयी. पल्सर बाइक की जब जांच की गयी, तो वह रवि के ही परिवार के एक सदस्य की निकली.
इसके बाद पुलिस ने उसे भीपकड़ लिया. लेकिन उसने जानकारीदी कि रवि उसकी बाइक जरूरी कामकह कर ले गया था. कहा था कि 10-20 मिनट में ही वापस लौट जायेगा. इस जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस भी चौंक गयी.लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश खुद को बचानेके लिए दूसरों की बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं,ताकि अगर सीसीटीवी फुटेज में बाइक का नंबर आ भी जाये, तो वे सेफ रहें. रवि कई अन्य लोगों से बाइक उधार लेकर चेन व मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
रवि के ही परिवार के एक सदस्य की निकली बाइक, मांग कर ले गया थाखुद को बचानेके लिए दूसरों की बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं बदमाश मोबाइल छीनने के दौरान बाइकसे गिर गया था रविबुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी पटना वीमेंस कॉलेज की स्टूडेंट फौजिया परवेज से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने फिर से बेली रोड में बिहार संग्रहालय के सामने चलते ऑटो में एक अन्य का मोबाइल फोन छीन लिया था. लेकिन टेंपो चालक की बुद्धिमानी से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया था और उसने दूसरे वाहन में टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद रवि बाइक लेकर गिर गया था. इसके बाद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
आग लगने के बाद भाग गया था रवि पुलिस ने पकड़ा
गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना भवन में आग लग गयी थी, जिसके कारण थाना के अंदर अफरातफरी का माहौल कायम था और रवि इसका फायदा उठाते हुए फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जेल भेज दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि भागने के बाद छापेमारी की गयी और गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि रवि ने अपने परिवार के एक सदस्य से कुछ देर के लिए बाइक मांगी थी और उससे मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था.