एसटीएफ कोलकाता की खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान हुई बरामदगी
Advertisement
मालदा: लॉरी के टायर में रखे 12 लाख के जाली नोट जब्त
एसटीएफ कोलकाता की खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान हुई बरामदगी मोथाबाड़ी के पेट्रोल पंप इलाके से ढाई लाख के जाली नोटों समेत तीन गिरफ्तार मालदा : जाली नोटों की तस्करी के एक सनसनीखेज मामले में एक लॉरी के टायर में रखे 12 लाख के जाली नोट बरामद किये गये हैं. बीएसएफ और […]
मोथाबाड़ी के पेट्रोल पंप इलाके से ढाई लाख के जाली नोटों समेत तीन गिरफ्तार
मालदा : जाली नोटों की तस्करी के एक सनसनीखेज मामले में एक लॉरी के टायर में रखे 12 लाख के जाली नोट बरामद किये गये हैं. बीएसएफ और एसटीएफ कोलकाता की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है. गुरुवार की सुबह पौने दस बजे के करीब इंगलिशबाजार थानांतर्गत महदीपुर स्थित भारत बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र में चलाये गये तलाशी अभियान में 500 रुपये के जाली नोटों के प्लास्टिक के 100 पैकेट मिले हैं.
वहीं, दूसरी ओर बीते बुधवार की देर रात को मोथाबाड़ी थानांतर्गत पेट्रोल पंप इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये अभियान में पुलिस ने ढाई लाख के जाली नोटों समेत तीन कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी हैं, प्रसेनजित मंडल, प्रदीप मंडल और चांद मंडल.
ये सभी कालियाचक थाना क्षेत्र के बागमारा इलाके के निवासी हैं. बरामद सभी नोट दो हजार रुपये के मिले हैं. मोथाबाड़ी थाना पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है. वहीं, महदीपुर के सीमावर्ती इलाके में हुई जाली नोटों की बरामदगी को लेकर बीएसएफ और एसटीएफ सकते में हैं. इस मामले की भी जांच की जा रही है. इस सिलसिले में लॉरी चालक नूर आलम शेख (48) को गिरफ्तार किया गया है.
बीएसएफ सूत्र के अनुसार बीते 13 नवंबर को एसटीएफ कोलकाता से महदीपुर के बीएसएफ को जाली नोटों की तस्करी को लेकर एक सूचना साझा की गयी. उसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर लॉरी के टायर से जाली नोट बरामद किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि महदीपुर स्थित भारत बांग्लादेश वाणिज्य केंद्र से होकर हर रोज 300-400 मालवाही लॉरी बांग्लादेश जाकर वापस आती हैं.
उन्हीं में से एक लॉरी की तलाशी में यह बरामदगी हुई है जिसे देखकर बीएसएफ और एसटीएफ के अधिकारी भी हैरत में है. बीएसएफ और एसटीएफ सूत्र के अनुसार तलाशी के दौरान लॉरी के सामने वाले दो चक्के को खोलते ही टायर के भीतर जाली नोट निकल आये. राज्य एवं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की प्राथमिक जांच के अनुसार इससे पहले भी इस तरीके से जाली नोटों की तस्करी होती रही होगी. लेकिन उसकी पुख्ता जानकारी विभाग को नहीं थी. इस मामले की जांच की जा रही है.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मालदा के निर्यातक खेमे में हड़कंप है. मालदा महदीपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव उज्ज्वल साहा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement