7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान ‘बुलबुल’ प्रभावित इलाकों में परीक्षाएं टलीं

कोलकाता : अत्यधिक नुकसान वाले बुलबुल प्रभावित इलाकों में स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि इन इलाकों में 26 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं अब दो दिसंबर से होंगी. माध्यमिक की टेस्ट परीक्षाएं भी टाली गयी हैं. गुरुवार को बाल दिवस पर […]

कोलकाता : अत्यधिक नुकसान वाले बुलबुल प्रभावित इलाकों में स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि इन इलाकों में 26 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं अब दो दिसंबर से होंगी. माध्यमिक की टेस्ट परीक्षाएं भी टाली गयी हैं.

गुरुवार को बाल दिवस पर स्कूली बच्चे अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ नवान्न में मुख्यमंत्री से मिले. मुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत की और सभी बच्चों को स्कूल बैग और चॉकलेट के पैकेट दिये.
बातचीत के दौरान सुश्री बनर्जी ने कहा कि चक्रवात ‘बुलबुल’ की वजह से जिन इलाकों में नुकसान हुआ है वहां पर परीक्षा टाल दी जा रही है. सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पास जो रिपोर्ट आयी है उसके मुताबिक नौ जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. सात हजार से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
कुल 950 मोबाइल टावर गिर गये हैं. नौ लोगों के मरने की खबर है. गुरुवार को प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वगैर भेदभाव के लोगों के पास तुरंत राहत सामग्री मुहैया करायी जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी जल्दी हो लोगों के पास सूखा खाना, बेबी फूड, दवाएं पहुंचायी जाएं.इस काम में अगर लोगों की जरूरत पड़ रही है तो एक सौ दिन काम योजना में कार्यरत लोगों को इस काम में लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें