14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूडीज ने 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 5.6 फीसदी किया

नयी दिल्ली : मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.8 फीसदी से घटाकर 5.6 फीसदी कर दिया है. उसने गुरुवार को कहा कि सरकार के उपाय उपभोग मांग में व्यापक कमी को दूर नहीं कर पा रहे. क्रेडिट रेटिंग और शोध सेवा सेवा देने […]

नयी दिल्ली : मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.8 फीसदी से घटाकर 5.6 फीसदी कर दिया है. उसने गुरुवार को कहा कि सरकार के उपाय उपभोग मांग में व्यापक कमी को दूर नहीं कर पा रहे. क्रेडिट रेटिंग और शोध सेवा सेवा देने वाली कंपनी ने कहा कि हमने भारत के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटा दिया है. हमारा अनुमान है कि 2019-20 में यह 5.6 फीसदी रहेगी, जो 2018-19 में 7.4 फीसदी थी. उसने कहा कि भारत में नरमी पूर्वानुमान के विपरीत ज्यादा लंबी अवधि तक खिंच गयी है. इसके चलते उसे अपना अनुमान कम करना पड़ा है.

इससे पहले, मूडीज ने 10 अक्टूबर को 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.2 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया था. पिछले सप्ताह ही रेटिंग एजेंसी ने भारत के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है. मूडीज ने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक (वैश्विक वृहत आर्थिक परिदृश्य) 2020-21 में कहा कि भारत में आर्थिक गतिविधियां आने वाले वर्षों में बढ़ेंगी. देश की आर्थिक वृद्धि दर 2020-21 और 2021-22 में क्रमश: 6.6 फीसदी और 6.7 फीसदी रहने की संभावना है, लेकिन वृद्धि की गति पूर्व वर्षों के मुकाबले धीमी ही रहेगी.

उसने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018 के मध्य से धीमी पड़ रही है. वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 2019 की दूसरी तिमाही में करीब 8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आ गयी. बेरोजगारी बढ़ रही है. मूडीज के अनुसार, निवेश गतिविधियां पहले से धीमी हैं, लेकिन खपत के लिए मांग के कारण अर्थव्यवस्था में तेजी बनी हुई थी. हालांकि, अब खपत मांग भी नरम हुई है, जिससे मौजूदा नरमी को लेकर समस्या बढ़ रही है.

मोदी सरकार ने आर्थिक वृद्धि को थामने के लिए कई उपाय किये हैं. सितंबर महीने में कंपनी कर 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दिया. साथ ही, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए नयी विनिर्माण कंपनियों के लिए कर की दर घटाकर 15 फीसदी कर दी है. सरकार की अन्य पहल में बैंकों में पूंजी डालना, सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का चार में विलय, वाहन क्षेत्र के लिए उपाय, बुनियादी ढांचा के लिए योजनाएं तथा स्टार्टअप के लिए कदम उठाना शामिल हैं.

मूडीज ने कहा कि हालांकि, इन उपायों से खपत मांग में चौतरफा कमी को दूर करने में मदद नहीं मिली है. अर्थव्यवस्था को गति देने में खपत की बड़ी भूमिका है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने इस साल आक्रामक तरीके से नीतिगत दर (रेपो) में कटौती की है और आने वाले समय में इसमें और कमी करने की संभावना है. मूडीज के अनुसार, आने वाले समय में आर्थिक गतिविधियों में तेजी की उम्मीद है, लेकिन इसके नीचे जाने का जोखिम भी है.

इसमें कहा गया है कि रोजगार में हल्की वृद्धि का खपत पर असर पड़ रहा है. नीतिगत दर में जो कटौती हो रही है, उसका पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं मिल रहा. इससे निवेश प्रभावित हो रहा है, क्योंकि कंपनियों के लिए कर्ज की लागत ऊंची बनी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें