रांची : भाकपा-माले ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में झारखंड की पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया है. इनमें पलामू के अंदर चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी, जबकि रांची की एक सीट इनमें शामिल है. राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बताया कि भाकपा – माले 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सीट प्रत्याशी
खिजरी (एसटी) जगरनाथ उरांव
मनिका (एसटी) राजेंद्र सिंह
पांकी अविनाश रंजन
गढ़वा कालीचरण मेहता
भवनाथपुर बवन बिहारी यादव