पटना : पाटलिपुत्र थाने के बाबा चौक, पटेल नगर के समीप आठ कट्ठे की जमीन के विवाद को लेकर मैनपुरा निवासी जयप्रकाश व ठेकेदार दिनेश राय के समर्थकों में मारपीट हुई.
इस दौरान एक पक्ष ने निर्माणाधीन बाउंड्री को तोड़ दिया और एक बाइक में आग लगा दी. इस दौरान ठेकेदार दिनेश राय (राजीव नगर निवासी) ने बीच-बचाव करने पहुंची जयप्रकाश की पत्नी रिंकू देवी की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. मीडियाकर्मी विवेक कुमार ने इस घटना का वीडियो बनाया, तो ठेकेदार दिनेश राय व उसके सहयोगियों ने बदतमीजी की और मोबाइल फोन छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और दोनों पक्षों को थाना लाया गया.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है. इसके साथ ही मीडियाकर्मी ने भी मोबाइल फोन छीन कर वीडियो डिलीट करने व दो हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए पाटलिपुत्र थाने में लिखित शिकायत की है. इस मामले में ठेकेदार दिनेश राय, जयप्रकाश, रिंकू देवी व सरिता देवी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि सभी पक्षों से आवेदन मिला है. पूरे मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
जमीन को लेकर पहले भी हो चुका है विवाद व मारपीट : बाबा चौक की जमीन को लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है. जयप्रकाश ने बताया कि उनकी खानदानी जमीन बाबा चौक पर है. उस जमीन पर एक कमरा भी बनवा रखा था. लेकिन जगदीश सिंह उस जमीन पर अपना दावा करते हैं. जगदीश सिंह ने उस जमीन पर अपार्टमेंट बनवाने के लिए बिल्डर विद्या भारती को सौंप दिया है. बुधवार को जब काम बंद करने को कहा गया, तो उनके साथ ठेकेदार व उसके लोगों ने मारपीट की. इतना ही नहीं पत्नी से भी मारपीट की गयी.
ठेकेदार दिनेश राय ने बताया कि जयप्रकाश व अन्य लोग पहुंचे और उसके साथ मारपीट की और बाइक में अाग लगा दी. इसके साथ ही बाउंड्री को भी तोड़ दिया. मीडियाकर्मी विवेक ने बताया कि घटना की रिपोर्टिंग करने के दौरान स्काइ कार्ड के ठेकेदार दिनेश राय व उसके लोगों ने जबरन मोबाइल फोन छीन लिया और वीडियो को डिलीट कर दिया. इतना ही नहीं पॉकेट से जबरन दो हजार रुपये भी निकाल लिये.