Advertisement
पटना : प्रभात खबर के मृत कर्मी के आश्रितों को मिलेगी पेंशन
पटना : प्रभात खबर के प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत कर्मचारी बिहारी कुमार की मंगलवार को सुबह ड्यूटी से घर वापस जाते समय पटना में ट्रक से कुचलकर मृत्यु हो गयी थी. मृतक कर्मचारी इएसआइसी के लाभार्थी थे. इसकी सूचना मिलते ही इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने संज्ञान लेते हुए अपने संबंधित अधिकारियों को […]
पटना : प्रभात खबर के प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत कर्मचारी बिहारी कुमार की मंगलवार को सुबह ड्यूटी से घर वापस जाते समय पटना में ट्रक से कुचलकर मृत्यु हो गयी थी. मृतक कर्मचारी इएसआइसी के लाभार्थी थे. इसकी सूचना मिलते ही इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने संज्ञान लेते हुए अपने संबंधित अधिकारियों को इस पर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि मृतक कर्मचारी के आश्रितों को नियमानुसार सभी प्रकार के हितलाभ तुरंत प्रदान किये जाने के लिए सभी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जायेंगी. उन्होंने बताया कि इएसआइसी योजना के प्रावधान के अनुसार बीमित व्यक्ति के मासिक वेतन का 90 फीसदी मासिक पेंशन के रूप दिया जायेगा, जिसमें समय-समय पर वृद्धि होगी. यह राशि लाभार्थी के खाते में स्वतः जायेगी. साथ ही, मृतक कर्मचारी के आश्रित को इएसआइ की विशेष सदस्यता भी मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement