11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : 28 से 30 नवंबर तक होगा नामांकन पत्र दाखिल

डेहरी सदर : पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने अंतिम सूची का बुधवार को प्रकाशन किया. इसमे दहाऊर पंचायत में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र है. नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 28 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी. नामांकन पत्र की समीक्षा एक व दो दिसंबर को प्रखंड सभागार में की […]

डेहरी सदर : पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने अंतिम सूची का बुधवार को प्रकाशन किया. इसमे दहाऊर पंचायत में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र है. नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 28 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी.

नामांकन पत्र की समीक्षा एक व दो दिसंबर को प्रखंड सभागार में की जायेगी. नाम वापसी लेने की तिथि चार दिसंबर को तय की गयी है. मतदान 11 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक होगा .निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह के अनुसार, बरांवकला पंचायत में मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बरांवकाला उत्तरी भाग, मध्य विद्यालय बरांवकला मध्य भाग, मध्य विद्यालय बरांवकाला दक्षिणी भाग, मध्य विद्यालय बराव काला पश्चिमी भाग.

मध्य विद्यालय बरांवकला पूर्वी भाग, मझिआंव पंचायत में मतदान केंद्र दो, जिसमें पैक्स कार्यालय सह गोदाम परसार उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम परसार मध्य भाग, मध्य विद्यालय टडवा उत्तरी भाग, मध्य विद्यालय टडवा दक्षिणी भाग, दरिहट पंचायत में मतदान केंद्र, पैक्स कार्यालय सह गोदाम दरीहट उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम दरिहट मध्य भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम दरिहट दक्षिणी भाग, बेरकप पंचायत में मतदान केंद्र, पैक्स कार्यालय सह गोदाम वेरकप उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम वेरकप मध्य भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम वेरकप दक्षिणी भाग, गंगौली पंचायत में मतदान केंद्र में पैक्स कार्यालय सह गोदाम गंगौली उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम गंगौली दक्षिणी भाग, पहलेजा पंचायत में मतदान केंद्र, पैक्स कार्यालय सह गोदाम पहलेजा पूर्वी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम पहलेजा पश्चिमी भाग

जमुहार पंचायत में मतदान केंद्र, जिसमें पैक्स कार्यालय सह गोदाम तेंदूआ बोरिंग उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम तेंदुआ बोरिंग मध्य भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम तेंदुआ बोरिंग दक्षिणी भाग, पैक्स राइस मिल तेंदुआ बोरींग, दहाऊर पंचायत में मतदान केंद्र में पैक्स कार्यालय सह गोदाम चकिया उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम चकिया मध्य भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम चकिया दक्षिणी भाग घ, पंचायत सरकार भवन दहाउर रूम नंबर 1, पंचायत सरकार भवन दहाउर रूम नंबर दो, पंचायत सरकार भवन दहाउर रूम नंबर 3, मथुरी पंचायत में मतदान केंद्र, पैक्स कार्यालय सह गोदाम सखरा पूर्वी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम सखरा मध्य भाग, पतपुरा पंचायत में मतदान केंद्र, पैक्स कार्यालय सह गोदाम ओझवलिया पूर्वी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम ओझवलिया पश्चिमी भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतपुरा पूर्वी भाग

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतपुरा पश्चिमी भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतपुरा मध्य भाग, भलुआरी पंचायत में मतदान केंद्र, पैक्स कार्यालय सह गोदाम मीठ़ोपुर पूर्वी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम मीठोपुर पश्चिमी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम पितंबरपुर उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम पितांबरपुर दक्षिणी भाग, चकनहा पंचायत में मतदान केंद्र में पैक्स कार्यालय सह गोदाम पाटनवा उत्तरी भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम पटनवा मध्य भाग, पैक्स कार्यालय सह गोदाम पटनवा दक्षिणी भाग, भैंसाहा पंचायत में मतदान केंद्र में प्राथमिक विद्यालय भैंसाहा पूर्वी भाग, प्राथमिक विद्यालय भैंसाहा मध्य भाग आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें