13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बनेंगे बड़े नाले, नहीं होगा जलजमाव

फुलवारीशरीफ, दरभंगा, छपरा सहित कई शहरों को मिलेगा लाभ पटना : नगर विकास विभाग ने राजधानी में जलजमाव की समस्या से सबक लेते हुए राज्य की दर्जन भर से अधिक शहरों के लिए नये सिरे से जल निकासी की योजना तैयार की है. शहरों की छोटी नालियों का सात निश्चय योजना से पक्का निर्माण कराया […]

फुलवारीशरीफ, दरभंगा, छपरा सहित कई शहरों को मिलेगा लाभ
पटना : नगर विकास विभाग ने राजधानी में जलजमाव की समस्या से सबक लेते हुए राज्य की दर्जन भर से अधिक शहरों के लिए नये सिरे से जल निकासी की योजना तैयार की है. शहरों की छोटी नालियों का सात निश्चय योजना से पक्का निर्माण कराया जा रहा. वहीं,बड़े नालाें के लिए शहरों को प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजे जाने को कहा गया है.
जिन शहरों को इस योजना का लाभ मिलेगा उनमें सहरसा, सासाराम, मधुबनी, सुपौल, छपरा, दरभंगा और फुलवारीशरीफ हैं. इसी प्रकार आरा, कटिहार, पूर्णिया एवं मधेपुरा में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए वर्षा के जल की निकासी के लिए बुडको ने प्रस्ताव तैयार किया है.
41 कस्बाई शहरों में वर्षा का पानी गिराने के लिए आउट फाल ड्रेन का निर्माण कराया जायेगा. नगर विकास विभाग ने इस योजना की मंजूरी दे दी है. विभाग के सचिव आनंद किशाेर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगले साल मार्च तक शहरी क्षेत्र के सभी घरों को पक्की नाली-गली योजना से जाेड़ दिया जायेगा.साथ ही सीएम शहरी पेयजल योजना से भी सभी शहरों के निवासियों को जोड़ा जायेगा.
नगर विकास
सचिव ने बताया कि राज्य के भागलपुर, मोकामा, सिमरिया घाट, पहलेजा घाट और मुंगेर में स्थित विद्युत शवदाह गृहों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. नगर पर्षद सीतामढ़ी में एक इलेक्ट्रिक फरनांस का बिजली शवहदाह गृह तथा चार कनवेंशनल शवदाह गृह का निर्माण कराया जायेगा.
सभी नगरों में बनेंगे सम्राट अशोक भवन
नगर विकास सचिव आनंद किशोर ने बताया कि सभी शहरी क्षेत्रों में खास आयोजन के लिए बहुउद्देश्यीय नगर भवन का निर्माण कराया जायेगा. सरकार ने इसके लिए सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया है इसके तहत 142 नगर निकायों में यह भवन तैयार होगा. सभी नगर निकायों में पांच लाख सत्तर हजार स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. इनमें से तीन लाख पंद्रह हजार स्ट्रीट लाइट लगा दिये गये हैं.
भागलपुर, मोकामा घाट सिमरिया घाट, मुंगेर के विद्युत शवदाह गृहों का होगा जीर्णोद्धार
41 कस्बाई शहरों में बारिश का पानी गिराने के लिए आउट फाल ड्रेन का होगा निर्माण
39 नगर निकायों में बनेंगे बस स्टैंड
नगर विकास विभाग राज्य के 39 नगर निकायों में बस स्टैंड का निर्माण करायेगा. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 497 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. मुजफ्फरपुर, गया और मुंगेर नगर निगम तथा मोतिहारी, सुपौल और खगौल नगर पर्षद और बोधगया व राजगीर नगर पंचायत में कचड़े से कम्पोस्ट बनाने की योजना को मंजूरी दी गयी है.
स्मार्ट सिटी के लिए एसपीवी का गठन
नगर विकास सचिव ने बताया कि पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए एसपीवी का गठन कर लिया गया है. इसके अलावा आवास बाेर्ड द्वारा भागलपुर के बरारी में 272 फ्लैटों का निर्माण कराया जायेगा. मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर में 1496 फ्लैटों का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें