17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली स्पीडी ट्रायल ट्रेन, 20 को होगा सीआरएस

सुपौल : यातायात के सबसे बड़े साधन रेलवे का सुविधा अब जिलावासी को शीघ्र मिलने लगेगा. बहुप्रतिक्षित इस परियोजना का कार्य अब पूर्ण होता दिखाई दे रहा है. सहरसा-सुपौल बड़ी रेलखंड पर विगत तीन वर्षों से अमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा था. जो अब पूर्णता की ओर है. गढ़बरूआरी से सुपौल तक रेलखंड […]

सुपौल : यातायात के सबसे बड़े साधन रेलवे का सुविधा अब जिलावासी को शीघ्र मिलने लगेगा. बहुप्रतिक्षित इस परियोजना का कार्य अब पूर्ण होता दिखाई दे रहा है. सहरसा-सुपौल बड़ी रेलखंड पर विगत तीन वर्षों से अमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा था.

जो अब पूर्णता की ओर है. गढ़बरूआरी से सुपौल तक रेलखंड पर ट्रैक का कार्य पूर्ण किये जाने के बाद बुधवार को स्पीडी ट्रायल किया गया. जो सफल बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार गढ़बरूआरी स्टेशन से सुपौल की दूरी 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को 12 मिनट का वक्त लगा. गढ़बरूआरी से ट्रायल ट्रेन 12:50 में खुली जो 01:02 बजे सुपौल पहुंची.
सुपौल स्टेशन पर इंजन के साथ एक डिब्बे वाली ट्रेन की सीटी जब लोगों के कानों तक पहुंची तो लोगों का हुजूम स्टेशन की ओर दौड़ पड़ा. देखते ही देखते स्टेशन परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया. वहीं इससे पूर्व भी स्टेशन परिसर में लोग स्पीड ट्रायल ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
ट्रेन के पहुंचने पर लोगों के चेहरे पर स्पष्ट मुस्कान दिख रही थी. लोग आपस में शीघ्र ही रेल सेवा की सुविधा मिलने की बात कर रहे थे. वहीं दर्जनों युवक ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिये.
युवाओं ने बताया कि विगत तीन वर्षों से लंबित रेल परियोजना अब पूर्ण होता दिखाई दे रहा है. आशा व्यक्त करते कहा कि शीघ्र ही लोगों को अब रेल की सुविधा मिलने लगेगी. साथ ही आवागमन में सुलभता प्रदान होगी. मालूम हो कि स्टेशन परिसर में बुधवार को स्पीड ट्रायल ट्रेन चलाने की सूचना चिपकायी गयी थी. जिस कारण लोगों की भीड़ वहां जुटी थी.
बरूआरी स्टेशन के समीप सुरक्षा कर्मी थे तैनात
सहरसा-सुपौल रेलखंड स्थित गढ़बरूआर से सुपौल तक रेलवे ट्रैक का स्पीड ट्रायल किया गया. गढ़ बरूआरी स्टेशन सहित रेलवे के समीप दंडाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी तैनात थे. गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा हुआ था.
गढ़बरूआरी स्टेशन अधीक्षक रामबाबू ने कहा कि करीब 11:30 बजे सहरसा से खुल कर करीब 12:26 बजे स्पीड ट्रायल ट्रेन गढ़बरूआरी पहुंची. जिसके बाद 12:50 में सुपौल के लिये प्रस्थान की. जिसका इंजन नंबर 11324 व कोच संख्या 07477/सी था. जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था.
कहते हैं अधिकारी
ट्रायल ट्रेन में मौजूद रेलवे अधिकारी वी उपाध्याय ने बताया कि गढ़बरूआरी से सुपौल तक स्पीडी ट्रायल ट्रेन चलायी गयी. जो सफल रहा. बताया कि ट्रेन की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा की थी. उन्होंने ट्रैक को मजबूत बताया. बताया कि हाजीपुर जोन को प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद 20 नवंबर को ट्रैक का सीआरएस किया जायेगा. इसके बाद शीघ्र ही इस ट्रैक पर बड़ी लाइन की ट्रेनें दौड़ने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें