बांकुड़ा : बंगाल व ओड़िशा राज्यों द्वारा रसगुल्ला को लेकर की जा रही दावेदारी ठोकने के उपरान्त केंद्र सरकार के द्वारा बंगाल की रसगुल्ला होने की मोहर लगा दी थी, जिसके तहत रसगुल्ला को बंगाल की धरोहर होने की जीआई प्राप्त हुई. जीआई मान्यता मिलने के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 नवंबर को पश्चिम बंगाल मिस्ठान व्यवसायी समिति द्वारा मान्यता प्राप्त बांकुड़ा जिला शाखा के द्वारा रसगुल्ला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.
गुरूवार को बांकुड़ा शहर के माचानतला मोड़ पर लोगों के बीच रसगुल्ला वितरण करके रसगुल्ला दिवस मनाया जाएगा. इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल मिष्ठान व्यवसायी समिति के महासचिव जयंत बराट ने दी. उन्होंने कहा कि 14 नम्बर के दिन ही केंद्र सरकार के तरफ से बंगाल के रसगुल्ला को लेकर जीआई प्राप्त हुई थी, जिसके दूसरे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रसगुल्ला दिवस मनाया जाएगा. समिति के अन्य सदस्य सोमनाथ बराट का कहना कि लोगों के बीच बीस हजार के करीब रसगुल्ला बांटकर यह दिवस मनाया जायेगा.