13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव

तीन राज्यों की सीमा से लगा गढ़वा अंतरराज्यीय पालिका परिवहन बस पड़ाव से प्रतिदिन रांची, पटना, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के लिए खुलती हैं बसें 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन उपायुक्त एसके सत्पथी ने बनवाया था अंर्तरराज्यीय परिवहन पड़ाव वर्ष 2015 में 80 लाख की लागत से बननेवाले बस पड़ाव का प्राक्कलन राशि अब हुई 1.60 […]

तीन राज्यों की सीमा से लगा गढ़वा अंतरराज्यीय पालिका परिवहन बस पड़ाव से प्रतिदिन रांची, पटना, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के लिए खुलती हैं बसें

25 वर्ष पूर्व तत्कालीन उपायुक्त एसके सत्पथी ने बनवाया था अंर्तरराज्यीय परिवहन पड़ाव
वर्ष 2015 में 80 लाख की लागत से बननेवाले बस पड़ाव का प्राक्कलन राशि अब हुई 1.60 करोड़ रुपये
गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय में स्थित अंतरराज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव के रिनोवेशन का कार्य पिछले चार वर्षों से अधर में लटका हुआ है़ उक्त जर्जर पालिका परिवहन बस पड़ाव में प्रतिदिन रांची, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के लिए यात्री बसें खुलती है़ गढ़वा नगर परिषद को आच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति भी होती है.
लेकिन इस कार्य के प्रति लापरवाही से अब तक इसका कार्य पूरा नहीं किया जा सका है़ इस चुनाव में शहर के लोग इसका मुद्दा अवश्य उठायेंगे. विदित हो कि वर्ष 2015 में पालिका परिवहन बस पड़ाव में रिनोवेशन का कार्य 80 लाख रुपये से शुरू की गयी थी. काम शुरू होते ही इसमें गड़बड़ी के आरोप लगे और मामला जांच में चला गया.
जिला से लेकर राज्य तक के अधिकारियों ने तीन से चार बार उक्त योजना की जांच की. जांच की दांव-पेंच में उलझी उक्त योजना की जांच में गड़बड़ी पाने के बाद उसे रद्द कर दिया गया. उक्त योजना को शुरू करने को लेकर पिछले चार साल से प्राक्कलित राशि 80 लाख से बढ़कर 1.60 करोड़ हो गयी. लोकसभा चुनाव से पूर्व टेंडर कर काम शुरू करने की बात नगर परिषद ने कही थी,लेकिन अब विधानसभा चुनाव आ गया. न तो उसका टेंडर हुआ और न ही काम शुरू हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें