17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रथम छमाही में आमदनी का 84% राजस्व मद में खर्च

केंद्रीय सहायता अनुदान मद में वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 50.73 प्रतिशत राशि मिली रांची : चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही में सरकार का राजस्व खर्च आमदनी का 84.12 प्रतिशत है. राजस्व खर्च के दायरे में वेतन भत्ता, पेंशन, सूद अदायगी, अनुदान सहित स्थापना से जुड़े दूसरे खर्च शामिल हैं. महालेखाकार(एजी) द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 […]

केंद्रीय सहायता अनुदान मद में वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 50.73 प्रतिशत राशि मिली
रांची : चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही में सरकार का राजस्व खर्च आमदनी का 84.12 प्रतिशत है. राजस्व खर्च के दायरे में वेतन भत्ता, पेंशन, सूद अदायगी, अनुदान सहित स्थापना से जुड़े दूसरे खर्च शामिल हैं.
महालेखाकार(एजी) द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम छमाही में आमदनी और खर्च के ब्योरे में इस बात का उल्लेख है.एजी के आंकड़ों के अनुसार प्रथम छमाही में सरकार की कुल आमदनी (राजस्व व पूंजीगत) 29,452.30 करोड़ रुपये है. यह वार्षिक लक्ष्य का 36.21 प्रतिशत है. इसमें से सरकार को राजस्व के रूप में 18,191.72 करोड़ रुपये और पूंजीगत प्राप्तियों के रूप में 317.91 करोड़ रुपये मिले हैं. सरकार ने अपनी इस पूरी आमदनी का 84.12 प्रतिशत राजस्व मद में खर्च किया है. आंकड़ों के अनुसार सरकार ने अपनी आमदनी में से कर्मचारियों के वेतन भत्ता पर 6107.59 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.
यह सरकार की कुल आमदनी का 20.73 प्रतिशत है. इस अवधि में सरकारी कर्मचारियों के पेंशन मद में 2993.11 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो कुल आमदनी का 10.16 प्रतिशत है. सरकार ने अनुदान मद में भी कुल आमदनी का 6.79 प्रतिशत यानी 2000 करोड़ खर्च किया है. विकास योजनाओं के लिए लिये गये कर्ज के सूद के रूप में सरकार ने 3024.60 करोड़ रुपये चुकाये हैं. यह उसकी कुल आमदनी का 12.20 प्रतिशत है.
प्रथम छमाही में राज्य पूंजी सृजन पर सिर्फ 5610.28 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. एजी के आंकड़ों में टैक्स से होनेवाली आमदनी (टैक्स रेवेन्यू) का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि सरकार को जीएसटी के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 37.55 प्रतिशत, स्टांप व निबंधन से 37.55 प्रतिशत, भू- राजस्व से 21.72 प्रतिशत, वैट से 39.96 प्रतिशत और उत्पाद से 69.76 प्रतिशत राशि मिली है.
सरकार के गैर कर (नन-टैक्स) के मद में वार्षिक लक्ष्य का 36.38 प्रतिशत राशि मिली है. जबकि केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में वार्षिक लक्ष्य का 33.69 प्रतिशत राशि मिली है. सरकार को सिर्फ केंद्रीय सहायता अनुदान मद में वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 50.73 प्रतिशत राशि मिली है.
सरकार को मिले राजस्व का ब्योरा (करोड़ में)
मद वार्षिक लक्ष्य छमाही तक उपलब्धि
जीएसटी 11200.00 4205.79 37.55%
स्टांप व निबंधन 700.01 264.22 37.55%
भू – राजस्व 649.98 141.19 21.72%
वाणिज्य कर 5050.00 2018.14 39.96%
उत्पाद 1600.00 1116.08 69.76%
केंद्रीय करों में हिस्सा 29000.46 9769.11 33.69%
गैर कर राजस्व 10718.81 3899.86 36.38%
केंद्रीय सहायता 13883.00 7042.81 50.73%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें