14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में हुआ टेमीफास का छिड़काव

मधुबनी : जिला के जयनगर प्रखंड में डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य प्रशासन काफी चौकस है. जिसके बाद रविवार को जयनगर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मुहल्लों में छिड़काव कर्मियों द्वारा टेमीफास लार्वी साइट का छिड़काव किया गया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को डेंगू से […]

मधुबनी : जिला के जयनगर प्रखंड में डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य प्रशासन काफी चौकस है. जिसके बाद रविवार को जयनगर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मुहल्लों में छिड़काव कर्मियों द्वारा टेमीफास लार्वी साइट का छिड़काव किया गया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया. बता दें कि विगत 20 दिनों में जयनगर प्रखंड में डेगू मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने का निर्देश जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को दिया.

छिड़काव के लिए 13 सदस्यी टीम का किया गया गठन :
जयनगर अंतर्गत डेंगू मरीजों के प्रभावित क्षेत्रों में पर्यवेक्षण एवं छिड़काव के लिए 13 सदस्यी टीम का गठन सीएस के स्तर से किया गया. जिसमें इपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल कुमार चक्रवर्ती, वीबीडीसी सलाहकार नीरज कुमार सिंह, लिपिक लक्ष्मीकांत झा, संजय कुमार देव सहित मलेरिया निरीक्षण को पर्यवेक्षण टीम में शामिल किया गया है.
वहीं 4 छिड़काव कर्मियों सहित प्रत्येक छिड़काव कर्मी के साथ एक एक कीट संग्रहकर्ता को शामिल किया गया है. रविवार को पर्यवेक्षण टीम के साथ छिड़काव कर्मियों द्वारा जयनगर के मारवाड़ी मुहल्ला, वलुआ टोल वार्ड नंबर 3, वलडीहा वार्ड नंबर 2, वाटर बैग चौक, सरकारी आवासीय परिसर सहित कमला रोड में टेमीफास का छिड़काव किया गया.
जानकारी देते हुए आइडीएसपी के इपिडेमियो लॉजिस्ट अनिल चक्रवर्ती ने बताया कि जयनगर मारवाड़ी मुहल्ला में 3 हजार पांच सौ की आबादी है जहां लगभग 20-25 मरीज डेंगू प्रभावित है. उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों की शुरूआत यहीं से हुआ था. बलुआ टोला वार्ड नंबर 3 की 1 हजार 9 सौ आबादी है. जहां 2-3 मरीज प्रभावित है. जबकि वलडीहा वार्ड नंबर 2 में 1 हजार 250 आबादी है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों के इर्द गिर्द क्षेत्रों में भी छिड़काव किया जा रहा है.
जिससे की डेंगू के प्रभाव को रोका जा सके. लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर सूर्योदय से लेकर 2-3 बजे तक अधिक प्रभावी रहता है. ऐसे में लोगों को इस समय काफी सतर्कता बरतनी चाहिए. घर या आसपास जल जमाव नहीं होने दें. डेंगू का मच्छर साफ पानी में फैलता है. इसलिए गमले व अन्य जगहों पर जमे पानी को समय समय पर बदलते रहें. छिड़काव कार्य में मारवारी मुहल्ला के वार्ड सदस्य चंदा देवी बैरोलिया भी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें