13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे घर में रहने को मजबूर हैं एक परिवार के 14 लोग

आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला बारियातू : प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा गांव निवासी पार्वती देवी पति प्रताप सिंह इन दिनों काफी परेशान हैं. टूटे खपरैल घर में एक परिवार के कुल चौदह सदस्य रहने को मजबूर हैं. पार्वती ने बताया कि उसके परिवार में बेटा-बेटी, नाती-नतिनी मिलाकर कुल चौदह लोग एक साथ रहते […]

आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला

बारियातू : प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा गांव निवासी पार्वती देवी पति प्रताप सिंह इन दिनों काफी परेशान हैं. टूटे खपरैल घर में एक परिवार के कुल चौदह सदस्य रहने को मजबूर हैं. पार्वती ने बताया कि उसके परिवार में बेटा-बेटी, नाती-नतिनी मिलाकर कुल चौदह लोग एक साथ रहते हैं. उनका कच्चा मकान पूर्व से ही ध्वस्त है.

बारिश के दिनों में किसी प्रकार प्लास्टिक डाल कर गुजारा कर लिया. अब ठंड का मौसम आ गया है. घर के छोटे बच्चों की चिंता सता रही है. महिला ने बताया कि आवास के लिये पिछले सात वर्षों से मुखिया, पंचायत सचिवालय व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हूं. अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला.

महिला ने बताया कि कई बार बीडीओ ने घर का निरीक्षण किया पर अब तक मुझे आवास योजना का लाभ नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में जरूरतमंदों को आवास का लाभ नहीं मिल रहा है. एसीसी डाटा का बहाना बनाकर आवास योजना में हेराफेरी का काम जारी है.

इस संबंध में मुखिया पाल्हो देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की नयी सूची में लाभुक का नाम जोड़ा गया है. इधर, बीडीओ संजय कुमार यादव ने बताया कि पहले के एसीसी डाटा में उक्त लाभुक का नाम नहीं था. उपायुक्त के आदेशानुसार एसीसी डाटा में नाम जोड़ लिया गया है. चुनाव के बाद आवास निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें