बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को वाल्मीकिनगर में ‘मैं हू बेतिया’ पुस्तक का विमोचन किया. प्रभात खबर (मुजफ्फरपुर) की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक में पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक, पर्यटक और दर्शनीय स्थलों से जुड़ी समग्र जानकारियों के साथ-साथ जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य समाहित किये गये हैं. मुख्यमंत्री ने प्रभात खबर के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि पत्रकारिता के साथ-साथ बौद्धिक जिम्मेदारियों के और भी प्रयोग देखने की उम्मीद है.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने प्रभात खबर की पुस्तक ‘मैं हूं बेतिया’ का विमोचन किया
बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को वाल्मीकिनगर में ‘मैं हू बेतिया’ पुस्तक का विमोचन किया. प्रभात खबर (मुजफ्फरपुर) की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक में पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक, पर्यटक और दर्शनीय स्थलों से जुड़ी समग्र जानकारियों के साथ-साथ जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य समाहित किये […]
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने प्रभात खबर की टीम को बधाई दी और आगामी प्रकाशन के लिए कई सुझाव भी दिये. इस मौके पर पमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे, एसपी राजीव रंजन, विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement