Advertisement
बिहार में कोहरा बना कारण, 16 दिसंबर से तीन जोड़ी और ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ ट्रेनों का समय बदला
पटना : कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 16 दिसंबर से तीन जोड़ी और ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसके साथ ही एक जोड़ी ट्रेन के परिचालन के दिनों में कमी की जा रही है. इसके पहले 16 दिसंबर से 31 […]
पटना : कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 16 दिसंबर से तीन जोड़ी और ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसके साथ ही एक जोड़ी ट्रेन के परिचालन के दिनों में कमी की जा रही है. इसके पहले 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 6 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था. वहीं एक जोड़ी का आंशिक समापन और प्रारंभ किया गया था. तीन जोड़ी ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से तथा 19 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी किये जाने की सूचना जारी की गयी थी.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
– 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द
– 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 17 दिसंबर से 1 फरवरी तक रद्द
– 14524 अंबाला-बरौनी 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक रद्द
– 14523 बरौनी-अंबाला 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक रद्द
– 14674 अमृतसर-जयनगर 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द
– 14673 जयनगर-अमृतसर 19 दिसंबर से 3 फरवरी तक रद्द
परिचालन के दिनों में कमी करके चलायी जाने वाली ट्रेनें : 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलनेवाले दिनों को दो ट्रेनें रद्द रहेंगी. 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल सोमवार और गुरुवार को वहीं 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल मंगलवार और शुक्रवार को क्रमश: ग्वालियर और बरौनी से रद्द रहेगी.
आज से गया-पटना पैसेंजर और पटना-जयनगर
कमलागंगा फास्ट पैसेंजर का समय बदला
पटना. आज यानी 9 नवंबर से तकनीकी कारणों से गाड़ी संख्या 53214 गया-पटना पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 55528 पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर के ठहराव समय में परिवर्तन किया गया है.
गाड़ी संख्या 53214 गया–पटना पैसेंजर अब गया से शाम 4.30 के बजाय दोपहर 1.45 बजे खुलकर शाम 7.40 के बजाये शाम 5 बजे पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 55528 पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर पटना जंक्शन से शाम 4.25 बजे के बजाय 5.00 बजे खुलेगी और 2.15 बजे के बजाय 2.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसके साथ ही 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 16.45 बजे के बजाय 16.20 बजे ही पटना जंक्शन पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement