Advertisement
हरियाली मिशन को लेकर नीतीश शुरू करेंगे यात्रा, सीएम का आज का मधेपुरा, पूर्णिया व किशनगंज का दौरा स्थगित
सीएम का एलान- चंपारण से शुरू होगी अगली यात्रा रमपुरवा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज के असामान्य जलवायु परिवर्तन से सबको चिंतित होने की जरूरत है. सबकी सहभागिता से हम पर्यावरण संरक्षा का बड़ा अभियान शुरू करने वाले हैं. इसको लेकर जागरूक और आप सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मिशन जल […]
सीएम का एलान- चंपारण से शुरू होगी अगली यात्रा
रमपुरवा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज के असामान्य जलवायु परिवर्तन से सबको चिंतित होने की जरूरत है. सबकी सहभागिता से हम पर्यावरण संरक्षा का बड़ा अभियान शुरू करने वाले हैं.
इसको लेकर जागरूक और आप सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मिशन जल जीवन हरियाली को लेकर हम अपनी अगली यात्रा शुरू करेंगे, जिसकी शुरुआत चंपारण से ही होगी. मुख्यमंत्री शुक्रवार को मैनाटांड़ प्रखंड के रमपुरवा हाईस्कूल मैदान में आयोजित सिकटा मैनाटांड़ प्रखंड के करीब 305 करोड़ की लागत वाली 51 विकास योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करने के बाद सभा में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का चतुर्दिक विकास हुआ है. जीविका दीदियों द्वारा एक करोड़ परिवारों को सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से स्वावलंबी बनाया गया है.
पहले पूरे बिहार में कुल करीब 700 मेगावाट बिजली की खपत होती थी. आज हर घर में बिजली मुहैया कराने के बाद 5500 मेगावाट बिजली की खपत होने लगी है. उन्होंने आगे कहा कि अगले वर्ष तक बिहार के हर एक गांव व टोलों तक को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. 2017 में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त त्रिवेणी नहर व साईफन को दुरुस्त करने, जमा बालू व गाद का डिसिल्टिंग और अप्रोच बनाने का कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा.
मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे, विधायक भागीरथी देवी, विनय बिहार, एमएलसी विरेंद्र नारायण यादव, सतीश कुमार, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, प्रदीप सिंह, रेणु देवी, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, डीआइजी ललन मोहन प्रसाद, एसपी जयंत कांत समेत अन्य मौजूद रहे. प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने स्वागत संबोधन व डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
मुख्यमंत्री बोले
बिहार में 700 से बढ़कर 5500 मेगावाट पहुंची बिजली की खपत
पर्यावरण संरक्षा को ले ‘जल-जीवन-हरियाली’ से जुड़ने का आह्वान
नल जल के उपयोग से मिलेगी 90% रोगों से मुक्ति
सीएम का मधेपुरा, पूर्णिया व किशनगंज का दौरा स्थगित
मधेपुरा : सीएम का शनिवार व रविवार को प्रस्तावित मधेपुरा, किशनगंज व पूर्णिया जिलों का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में देर रात एमएलसी ललन सर्राफ ने बताया कि शनिवार को अयोध्या मामले पर फैसला आयेगा. इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द किया गया है. सीएम वाल्मिकीनगर से ही शनिवार की सुबह पटना लौट आयेंगे़
75 पैसे प्रति यूनिट खर्च पर किसानों को मिलेगी बिजली : सुशील मोदी
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसानों को 75 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली मुहैया कराने की योजना सरकार ने स्वीकृत की है. जितनी सिंचाई में किसान 100 रुपये का डीजल खर्च करते थे, उतनी सिंचाई अब 10 रुपये की बिजली में होने लगेगी. उन्होंने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र में 305 करोड़ का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ तो पूरे बिहार के विकास का आप आकलन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement