14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में डेंगू के फिर दो संदिग्ध मरीज भर्ती, इलाजरत

देवघर : डेंगू से देवघर में अबतक दो लोगों की मौत के बाद लोगों में डर समाया हुआ है. अगस्त के महीने में बंपास टाउन निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी विजय कुमार गुप्ता व बुधवार को हाथी पहाड़ बंधा निवासी मोनी कुमारी की मौत ने देवघर के लोगों का डर और भी बढ़ा दिया है. औसतन […]

देवघर : डेंगू से देवघर में अबतक दो लोगों की मौत के बाद लोगों में डर समाया हुआ है. अगस्त के महीने में बंपास टाउन निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी विजय कुमार गुप्ता व बुधवार को हाथी पहाड़ बंधा निवासी मोनी कुमारी की मौत ने देवघर के लोगों का डर और भी बढ़ा दिया है. औसतन हर दिन कहीं न कहीं से डेंगू के संभावित मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

शुक्रवार को भी दो मरीज भर्ती किये गये. जसीडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी डेंगू के संभावित मरीज तौफिक अंसारी को लाकर परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों के मुताबिक वह मुंबई में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. करीब 15 दिनों से बुखार रहने पर उसने मुंबई में इलाज कराया, तो जांच में डेंगू पॉजिटिव आया.

इसके बाद वहां से घर आ गया. बावजूद उसका प्लेटलेट्स नहीं बढ़ा तो शुक्रवार को परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. इधर, शाम में दुमका जिले के जरमुंडी निवासी संभावित डेंगू मरीज गंगाधर झा को देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. पहले गंगाधर का इलाज प्राइवेट डॉक्टर सौरभ साहा के पास चल रहा था. एनएस-1एजी रिपोर्ट रिएक्टिव आया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल दोनों को सदर अस्पताल के डेंगू आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है. उक्त वार्ड में पूर्व से भी तीन संभावित डेंगू मरीज भर्ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें