एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी लगातार निगाह
दरभंगा : अयोध्या में भूमि विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शनिवार को फैसला सुनाये जाने की संभावना के मद्देनजर जिला में विधि-व्यवस्था चौकस कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील जारी की है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों से सौहार्द बनाये रखने की अपील करें. साथ ही कहा है कि विवादित या भड़काऊ बयानवाजी पर पूर्ण रोक लगाई जाये.
अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने की संभावना के मद्देनजर अधिकारियों को थाना से समन्वय बनाकर चौकी करने को कहा गया शुक्रवार को राज्य मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्ण चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
इस आलोक में जिला स्तर से भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से डीडीसी डॉ कारी प्रसाद महतो द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को राज्य मुख्यालय के निर्देशों से अवगत करा दिया गया है. सभी को थाना से समन्वय बनाकर पूर्ण चौकसी बरतने को कहा गया है.
जिला के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त किये बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी से कहा गया है कि वे सहयोगी कर्मियों के साथ मुख्यालय में बने रहेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी डॉ महतो के अलावा डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा, एसडीओ सदर राकेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी पुष्पेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा आदि मौजूद थे.