19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानी विक्टोरिया छापवाला चांदी का 113 सिक्का जब्त

आरक्षी अधीक्षक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष छापामारी अभियान के दौरान पुलिस को कई सफलताएं हासिल हुई है़ छापामारी के दौरान रंका से 113 रानी विक्टोरिया की फोटोवाला चांदी का सिक्का बरामद किया है़ पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने […]

आरक्षी अधीक्षक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष छापामारी अभियान के दौरान पुलिस को कई सफलताएं हासिल हुई है़ छापामारी के दौरान रंका से 113 रानी विक्टोरिया की फोटोवाला चांदी का सिक्का बरामद किया है़
पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है़ वारंटी व कुर्की की कार्रवाई की जा रही है़ उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर तक गढ़वा जिले में तामिला के लिए वारंट के 164 मामले लंबित थे़, जिसे सात नवंबर तक 15 वारंट प्राप्त हो चुके है़ं
इन कुल 179 वारंटों में से 101 वारंट का निष्पादन किया जा चुका है़ एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में तामिला के लिए कुर्की के 37 मामले लंबित थे़ इसमें से चार कुर्की का निष्पादन किया जा चुका है़ उन्होंने बताया कि धारा 107 के तहत 153 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है़ आचार संहिता लगने के पश्चात 141 लाइसेंसी हथियार को विभिन्न थानों में जमा किया गया है़
अवैध बालू उठाव के खिलाफ की गयी छापेमारी अभियान में गढ़वा थाना कांड संख्या 705/19 के तहत एक नवंबर को एक महेंद्र ट्रैक्टर, एक स्वराज ट्रैक्टर तथा एक सोनालिका ट्रैक्टर जब्त किया गया है़ जबकि मझिआंव थाना क्षेत्र में आठ नवंबर को तीन ट्रैक्टर को अवैध बालू का व्यापार करते हुए पकड़ा गया है़ उन्होंने बताया कि इसके अलावा 55 लीटर महुआ शराब, 70 पीस चैंपियन ब्रांड का अवैध देशी शराब भी पकड़ा गया है़
मेराल थाना के तेनार, गोंदा, लखेया मोड़, नगरउंटारी के हरिजन, डंडई के करके तथा मझिआंव के रानीताली, विडंडा व जाहरसरई जंगल में अवैध शराब भट्ठी नष्ट किया गया़ एसपी ने बताया कि भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है़ इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है़ पत्रकार वार्ता में एएसपी सदन कुमार, एसडीपीओ गढ़वा बाहमन टुटी, एसडीपीओ मुख्यालय दिलीप खलखो आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें