17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर प्रखंड की पर्यवेक्षिका का वेतन रोका, मांगा गया स्पष्टीकरण

भभुआ : रामपुर प्रखंड की बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका का वेतन रोकते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) ने स्पष्टीकरण पूछा है. महिला पर्यवेक्षिका पर आंगनबाड़ी केंद्र सोहसा के सेविका चयन में अनियमितता बरतने का मामला जिलाधिकारी के समक्ष सुनवाई के लिये प्रस्तुत किया गया है. जानकारी के अनुसार, रामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत […]

भभुआ : रामपुर प्रखंड की बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका का वेतन रोकते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) ने स्पष्टीकरण पूछा है. महिला पर्यवेक्षिका पर आंगनबाड़ी केंद्र सोहसा के सेविका चयन में अनियमितता बरतने का मामला जिलाधिकारी के समक्ष सुनवाई के लिये प्रस्तुत किया गया है.

जानकारी के अनुसार, रामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत पसाई में वार्ड नंबर छह आंगनबाड़ी केंद्र सोहसा के चयनित सेविका का चयन महिला पर्यवेक्षिका उषा देवी द्वारा रद्द कर दिया गया था. साथ ही महिला पर्यवेक्षिका ने उक्त चयन रद्द करने के बाद चौथे स्थान की आवेदिका को चयन पत्र निर्गत कर दिया था.
इसके बाद उक्त मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले की सुनवाई जिलाधिकारी द्वारा की जा रही थी. इसमें 31 अक्टूबर के सुनवाई तिथि को महिला पर्यवेक्षिका को उपस्थित होना था. लेकिन, सुनवाई तिथि पर महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित नहीं हुई थी.
इधर, इस मामले में अब जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने महिला पर्यवेक्षिका का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि चयनित सेविका का चयन रद‍्द कर चौथे स्थान की आवेदिका का चयन किस परिस्थिति में किया गया, उक्त स्थिति को किसी भी कारण का उल्लेख कार्रवाई पंजी में दर्ज नहीं किया गया है.
जो आपके अनुशासनहीनता और मनमानेपन का घोतक है. उन्हें निर्देश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष उपस्थित करें, अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए संविदा नियोजन रद्द कर दी जायेेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें