Advertisement
पटना सिटी : बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मार की हत्या, भगदड़
घटनास्थल पर मिला खोखा, गिर गये दुकानों के शटर पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में मारवाड़ी कॉलोनी लोदी कटरा उर्दू मध्य विद्यालय के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मार 25 वर्षीय युवक रवि कुमार उर्फ पटेल की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस ने सड़क पर गिरे युवक को एनएमसीएच […]
घटनास्थल पर मिला खोखा, गिर गये दुकानों के शटर
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में मारवाड़ी कॉलोनी लोदी कटरा उर्दू मध्य विद्यालय के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मार 25 वर्षीय युवक रवि कुमार उर्फ पटेल की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस ने सड़क पर गिरे युवक को एनएमसीएच लेकर आयी.
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद दुकानों के शटर गिर गये सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि अदावत में ही यह घटना घटी है.
पुलिस की मानें तो मारा गया युवक भी अपराधी प्रवृत्ति का है, हाल ही में जेल से छूटा है. घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी मनीष कुमार व थानाध्यक्ष सनोवर खां पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल आरंभ की. एएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक युवक हीरा प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है.
पुलिस व स्थानीय लोगों की मानें तो मच्छरहट्टा गली मोड़ महाराज की ड्योढ़ी के समीप में किराये के मकान में मृतक रवि दिव्यांग पिता व मां के साथ रहता था. गुरुवार की रात भी वह घर से निकल कर स्कूल के समीप में एक ओटा पर बैठा था. इसी दरम्यान तीन चार की संख्या में रहे घात लगाये अपराधियों ने पकड़ कर बकझक की और गोलियों से भून कर हथियार लहराते हुए पैदल की फरार हो गये.
बताया जाता है कि अपराधियों ने सिर में सटा कर व पेट के साथ शरीर के अन्य जगहों में गोली मारी है. ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी व भगदड़ का माहौल बन गया. दुकानों के शटर गिर गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि समीप में ही मामा की दवा दुकान है, जो कपांउडर का काम करते हैं.
इसी बीच हत्या की खबर सुन कर मौके पर पहुंचे एएसपी व थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल आरंभ की. अधिकारियों ने बताया कि मृतक रवि दो हत्या कांड में जेल जा चुका है. वो भी अपराधी प्रवृत्ति का है. हत्या की वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अदावत में ही घटना घटी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की तलाश में लगी है, ताकि हत्यारों का पता चल सके. पुलिस का कहना है कि संभावना है कि हत्या की यह घटना वर्चस्व कायम करने को लेकर घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement