13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों व ट्रेनों में बढ़ायी गयी चौकसी

थावे : अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आनेवाले फैसले को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों व ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ हाइ अलर्ट मोड में है. निगरानी रखने के साथ मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह ने बताया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के […]

थावे : अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आनेवाले फैसले को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों व ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ हाइ अलर्ट मोड में है. निगरानी रखने के साथ मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह ने बताया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसल आने को लेकर वाराणसी मंडल के अधिकारियों के आदेश पर आरपीएफ को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. आरपीएफ के जवानों को वर्दी के साथ सादे लिबास में भी तैनात किया है. उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील स्टेशन तरेया सुजान, तीनफेरिया, जलालपुर, रतन सराय, दिघवा दुबौली व राजापट्टी पर निगरानी रखी जा रही है.
आने-जाने वाली एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. यात्रियों को लावारिस हालत में ट्रेनों में रखे सामान को देखे जाने के बाद तुरंत आरपीएफ को सूचना देने को जागरूक किया जा रहा है. यात्रियों को बताया जा रहा है कि वे कोई भी सूचना 182 पर डायल कर दे सकते हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि वे खुद भी जवानों के साथ रात-दिन गश्ती कर रहे हैं.
स्टेशन पर घूमते तीन धराये : थावे-छपरा रेलखंड के दिघवा दुबौली स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध रूप से घूमते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बैकुंठपुर थाने के शंकरपुर गांव के अतुल्लाह हुसैन, मो हमीद मियां और मो सलाउद्दीन बताये जाते हैं.
उन्होंने बताया कि अतुल्लाह हुसैन के पास से मोबाइल और मो हमीद मियां के पास से दो हजार रुपये बरामद किये गये हैं. तीनों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें