कोडरमा बाजार : जहर खाने से एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका की पहचान 35 वर्षीय पुष्पा देवी (पति रामचंद्र साव) घोड़थम्भा जिला गिरिडीह निवासी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात को घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये थे.
कुछ देर कमरे से आवाज आने के बाद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे, तो पुष्पा ने जहर खाने की जानकारी दी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.