17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतरपुर : राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

राजीव सिन्हा, छतरपुर (पलामू) एसबीआई कउवल के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने नौडीहा बाजार के राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बैंक मैनेजर संजय कुमार […]

राजीव सिन्हा, छतरपुर (पलामू)

एसबीआई कउवल के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने नौडीहा बाजार के राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बैंक मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष की नौडीहा बाजार में एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र था, जिसकी जांच के दौरान अक्सर बंद पाये जाने पर सीएसपी का कोड बंद कर दिया गया.

इससे नाराज मोहन विश्वकर्मा ने बैंक में आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी, लेकिन यह पहली गलती व आवेश में बोले जाने का मामला समझकर छोड़ दिया गया, लेकिन उन्होंने इसका गलत मतलब समझते हुए सोशल मीडिया व व्हाट्सअप पर किसी व्यक्ति से बात करते हुए मुझे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए चुनाव के बाद जान से मारने की बात की.

बैक मैनेजर ने कहा कि बातचीत को रिकॉर्ड कर अपने द्वारा बनाये गये वीडियो को व्हाट्सअप के दो ग्रुप में डाल दिया गया व आपत्तिजनक भाषा व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लिखकर कई ग्रुप में पोस्ट कर वायरल कर दिया गया. जिससे मेरे सम्मान व मन को ठेस पहुंचा है.

इस घटना के बाद मोहन के द्वारा निरंतर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा व बार-बार जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद थाना में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जान की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगायी है. थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि शाखा प्रबंधक के द्वारा आवेदन दी गयी, जिसकी जांचोपरांत अग्रतर करवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें