25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन माह से नहीं आया स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स की स्क्रूटनी का रिजल्ट, छात्र परेशान

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स सत्र (2018-20) के छात्रों के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में गलतियां थी जिसे स्क्रूटनी के लिए छात्रों ने दिया था. लेकिन करीब तीन महीने होने को हैं, अब तक स्क्रूटनी का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. इस वजह से छात्र काफी परेशान हैं. जानकारी के […]

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स सत्र (2018-20) के छात्रों के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में गलतियां थी जिसे स्क्रूटनी के लिए छात्रों ने दिया था. लेकिन करीब तीन महीने होने को हैं, अब तक स्क्रूटनी का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है.
इस वजह से छात्र काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार सत्र 2018-20 स्नातकोत्तर सामान्य में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुए तीन महीने से ऊपर हो चुका है. अभी तक सारी कॉपियां यूनिवर्सिटी में ही अटकी हुई हैं. पीजी सत्र 18-20 वोकेशनल कोर्स के छात्रों के परीक्षा प्रपत्र की तिथि घोषित तो की गयी पर विश्वविद्यालय के द्वारा निकाले गये नियम व शर्तों के कारण बहुत से छात्रों का प्रपत्र अभी तक अटका हुआ है. 24 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि थी, इसकी दूसरी तारीख अब तक नहीं जारी की गयी है. छात्रों ने बताया कि फॉर्म के साइट नहीं खुल रहे थे. इस वजह से बहुत से छात्र नामांकन से वंचित रह गये हैं. उन सभी का भविष्य अंधेरे में है.
छात्र संघ ने दी आंदोलन करने की चेतावनी : छात्र जदयू प्रदेश महासचिव सह अनुग्रह नारायण महाविद्यालय उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार कौशिक और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय इन सभी बिंदुओं पर जल्द से जल्द काम शुरू करे एवं सब कुछ स्पष्ट करे, नहीं तो उग्र आंदोलन करेंगे.
इस बारे में पीपीयू के मीडिया प्रभारी प्रो बीके मंगलम ने बताया कि 11 नवंबर तक स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वहीं जो छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गये हैं, उनके लिए तिथि अगले दो दिनों में जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें